35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु : एक्सपेंशन ज्वाइंट तोड़कर निकालने का काम हुआ पूरा

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट को तोड़ कर निकालने का काम मंगलवार को पूरा हुआ. इसके साथ ही सेतु के इस पार्ट के खिसकने की आशंका भी दूर हो गयी. मगर, सेतु के इस क्षतिग्रस्त पार्ट को हाइड्रोलिक जैक पर उठाने के दाैरान मुश्किलें आयेगी. क्योंकि, एक्सपेंशन ज्वाइंट निकाल लेने […]

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट को तोड़ कर निकालने का काम मंगलवार को पूरा हुआ. इसके साथ ही सेतु के इस पार्ट के खिसकने की आशंका भी दूर हो गयी. मगर, सेतु के इस क्षतिग्रस्त पार्ट को हाइड्रोलिक जैक पर उठाने के दाैरान मुश्किलें आयेगी. क्योंकि, एक्सपेंशन ज्वाइंट निकाल लेने से यह बिल्कुल ही फ्री हो गया है.
इसकी कनेक्टिविटी दूसरे स्पेन के साथ नहीं रह गयी है. स्पेंडेड स्पेन केवल चारों सेंटर के क्षतिग्रस्त बॉल-बियरिंग पर रह गया है. स्पेंडेड स्पेन फ्री होने से यह कंपन करने लगा है. मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट के लिए इस पार्ट में कार्य कराना चुनौतीपूर्ण हो गया है. इसके नीचे काम कराना थोड़ा मुश्किल होगा. राहगीरों काे भी गुजरने में सावधानी बरतनी होगी.
इधर, इस पार्ट को ज्यादा दिनों तक छोड़ा भी नहीं जा सकता है. इस पर तब तक विशेष ध्यान देने रखने की जरूरत है, जब तक कि नया एक्सपेंशन ज्वाइंट फिटिंग के साथ यह पार्ट दूसरे स्पेन से अटैच नहीं हो जाता है. विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या दो और तीन के आर्टिकुलेशन के स्पेंडेड स्पेन में आयी दरार को ठीक करने का काम 28 सितंबर से हो रहा है. इस कार्य के चलते सेतु पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगी है.
दो दिनों में पूरा होगा दरार पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम
अगले दो दिनों में दरार पर कार्बन प्लेट चिपकाने का काम पूरा होगा. बाकी सेतु को उठा कर बॉल-बियरिंग बदलने एवं नया एक्सपेंशन ज्वाइंट फिटिंग कार्य रह जायेगा. यह काम पांच अक्तूबर से होगा. क्षतिग्रस्त स्पेंडेड स्पेन हाइड्रोलिक जैक पर उठा कर बॉल-बियरिंग बदली जायेगी. स्पेंडेड स्पेन को उठाने का काम बारी-बारी से होगा. पहले एक ओर से स्पेन को उठा कर बॉल-बियरिंग बदली जायेगी.
फिर दूसरी ओर का स्पेंडेड स्पेन उठा कर बॉल-बियरिंग बदलेगा. इस काम में दो दिन लगेगा. यानी, बॉल-बियरिंग बदलने के लिए पांच और छह अक्तूबर को स्पेंडेड स्पेन जैक पर उठा रहेगा. सात और आठ अक्तूबर को नया एक्सपेंशन ज्वाइंट फिटिंग कार्य होगा. मिनी कंक्रीट यानी ढलाई में भी दो दिन का समय लगेगा. यह काम 10 अक्तूबर तक पूरा होगा. इसके बाद ढलाई को जमने के लिए सात तक छोड़ा जायेगा. तब लोड वेरिफिकेशन कर पुल को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें