12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : काम में तेजी लाने को रोहरा रीबिल्ड तैयार

भागलपुर : मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट ने विक्रमशिला सेतु पर चल रहे कार्यों में तेजी लाने का फैसला किया है. इसके लिए अब रोजाना रात एक बजे तक पुल का दरार भरने तक काम जारी रहेगा. रात में काम कराने के लिए लाइट व मशीनरी उपकरण के अलावा सेतु पर दो तरह […]

भागलपुर : मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट ने विक्रमशिला सेतु पर चल रहे कार्यों में तेजी लाने का फैसला किया है. इसके लिए अब रोजाना रात एक बजे तक पुल का दरार भरने तक काम जारी रहेगा. रात में काम कराने के लिए लाइट व मशीनरी उपकरण के अलावा सेतु पर दो तरह के कैमिकल, नये ज्वाइंट एक्सपेंशन, ड्रिल मशीन, नये बॉल-बेयरिंग, कार्बन प्लेट व अन्य जरूरी चीजों की व्यवस्था की है. कुशल मजदूर के लिए भी खाने-पीने के समान की व्यवस्था सेतु पर ही करा दी गयी है.
उधर, दूसरे दिन दरार भरने का काम ससमय शुरू हुआ. रात लगभग एक बजे तक काम चलता रहा. दरार भरने के लिए दो तरह का कैमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले दो दिनों में कार्य एजेंसी ने दरार भरने के लिए आठ डिब्बा कैमिकल खपत किया है. कैमिकल भरने के बाद इसपर कार्बन प्लेट चिपकाया जायेगा. इसके साथ ही स्पेंडेड स्लैब के दोनों क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट को तोड़ने का काम भी किया जा रहा है. ये दोनों काम गुरुवार देर रात तक पूरा कर लिया जायेगा.
मुंबई से हो रही है काम की मॉनीटरिंग: विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या दो और तीन के बीच आर्टिकुलेशन (जोड़बंदी) के स्पेंडेड स्पेन में आयी दरार को ठीक करने के कार्य की विधि आइआइटी दिल्ली से मिली है. जबकि इसकी मॉनीटरिंग लगातार मुंबई से की जा रही है. रोजाना ही वाट्स एप और वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. दिनभर में कितना और कौन सा काम कराया गया है, उसकी समीक्षा की जा रही है. मामला फंसने पर कार्य एजेंसी के मौजूदा अधिकारी मुंबई के एक्सपर्ट से सुझाव व तरीके को लेकर इसे अपना रहे हैं.
मैनेजिंग डायरेक्टर एमआर रोहरा आयेंगे भागलपुर
मुंबई की कार्य एजेंसी रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगलवार को भागलपुर आ रहे हैं. वे यहां दो दिन तक रुकेंगे और कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे. दूसरी ओर, सेतु के स्पेन को उठाने के दौरान पुल निर्माण निगम पटना के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. हाइड्रोलिक जैक पर स्पेन को उठाने का काम छह अक्तूबर को होगा. इससे पहले दरार को ठीक कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें