Advertisement
नवगछिया : मोटरसाइकिल सवारों का नहीं हो रहा है मोह भंग
नवगछिया : पुल के मरम्मत स्थल पर साइकिल या फिर पैदल की जाने की अनुमति है, लेकिन मोटरसाइकिल चालकों का पुल पर फर्राटा भरने का मोह भंग नहीं हो पा रहा है. कुछ ऐसे मोटरसाइकिल चालक भी देखे गये, जिन्हें गंगा पार जाना ही नहीं था. वे काम देखने के लिए मरम्मत स्थल पर पहुंचे […]
नवगछिया : पुल के मरम्मत स्थल पर साइकिल या फिर पैदल की जाने की अनुमति है, लेकिन मोटरसाइकिल चालकों का पुल पर फर्राटा भरने का मोह भंग नहीं हो पा रहा है. कुछ ऐसे मोटरसाइकिल चालक भी देखे गये, जिन्हें गंगा पार जाना ही नहीं था. वे काम देखने के लिए मरम्मत स्थल पर पहुंचे थे.
नवगछिया के रवि कुमार साह, राघोपुर के ब्रजेश कुमार, तेतरी के सुदर्शन कुमार आदि कई ऐसे लड़के थे जो पुल मरम्मत स्थल तक मरम्मत कार्य देखने पहुंचे थे. पुल पर ऐसे लड़के जम कर सेल्फी लेने में भी मशगूल दिखे. इधर, शनिवार को भी बाइक सवारों ने हंगामा किया. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे तक नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार के आदेश पर मोटरसाइकिलों को भी पुल मरम्मत स्थल पर जाने की अनुमति दी गयी.
नेताओं ने लिया जायजा. भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने शनिवार को विक्रमशिला सेतु पर हो रहे काम का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मरम्मत आवश्यक था. उनके साथ तिलकमांझी मंडल के अध्यक्ष देवब्रत घोष, उपाध्यक्ष सुभाष यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सूचित लाल घोष, जिला मंत्री रूबी दास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा रामनाथ पासवान, राजीव मिश्रा, सुधीर चौधरी आदि उपस्थित थे. भाजपा नेता व बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने पुल के मरम्मत स्थल का जायजा लिया है. शैलेंद्र के साथ भाजपा नेता प्रभुनारायण चौधरी भी मौजूद थे.
जीरो माइल पर लगा बैरियर
नवगछिया जीरो माइल पर ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शुक्रवार को देर शाम ही बैरियर लगा दिया. हालांकि लगाया गया बैरियर ओवर हेड है. जिससे ट्रकों का गुजरना संभव नहीं है बांकी वाहन गुजर सकते हैं. लेकिन पुलिस कर्मियों और कार्यपालक दंडाधिकारियों को सख्त हिदायत है कि भागलपुर की ओर से आने वाले ट्रकों, पीकअप, प्राइवेट वाहनों आदि को जीरो माइल में रोक दिया जाय और यहां से पुन: भागलपुर की ओर ही लौटा दिया जाय.
इधर तेतरी दुर्गा स्थान के पास लगाये गये बैरियर को वाहन चालकों द्वारा ध्वस्त कर दिये जाने के बाद पुन: वैरियर नहीं लगाया गया है जबकि तुलसीपुर, जमुनियां, लत्तीपुर, बिहपुर जाने वाली 14 नंबर सड़क पर लगाये गया बैरियर यथावत है. यहां से सिर्फ छोटे वाहन ही क्रास कर पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement