19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत

भागलपुर : जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की. इसके साथ ही जिले की ढाई लाख आबादी को योजना का सीधा लाभ आज से ही मिलना आरंभ हो गया. आने वाले दिनों में अन्य लोगों को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा. करीब दो […]

भागलपुर : जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की. इसके साथ ही जिले की ढाई लाख आबादी को योजना का सीधा लाभ आज से ही मिलना आरंभ हो गया. आने वाले दिनों में अन्य लोगों को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा. करीब दो घंटे तक चले एक सादे समारोह में प्रभारी मंत्री ललन सिंह, सुलतानगंज विधायक सुबोध राय, एमएलसी डाॅ एनके यादव, डीएम प्रणव कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार समेत जिले के स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूदगी में योजना की शुरुआत हो गयी.
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, मरीजों का डेटा बेस लगभग तैयार हो चुका है. मरीज जिस भी अस्पताल में जायेंगे वे अपने साथ अपना आधार या राशन कार्ड रखेंगे. आयुष्मान भारत के काउंटर पर जाकर इसे दिखाकर वे योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. मरीज का नाम अगर डेटा बेस में मौजूद होगा, तो उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा दिया जायेगा. बिहार में एक करोड़ आठ लाख परिवार को इस योजना से जोड़ा जायेगा. इन परिवार में 99 लाख 58 हजार 392 परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हैं.
8 लाख 65 हजार 916 परिवार शहरी क्षेत्र के हैं. भागलपुर के ढाई लाख परिवार को इस योजना का लाभ मिलना आरंभ हो गया है. हालांकि 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर पांच लाख परिवार को इससे जोड़ना है. इस लिहाज से अब तक जिले की आधी से ज्यादा आबादी को योजना से जोड़ा जा चुका है. जो परिवार इस योजना से नहीं जुड़ पाये हैं उसे भी कुछ दिनों में जोड़ दिया जायेगा. राज्य सरकार इसको लेकर केंद्र सरकार से बातचीत करेंगी. जिससे सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके.
सदर अस्पताल में डाटा बेस साफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसमें डाटा लोड़ किया जा चुका है. सूबे में अब तक 91 लाख 54 हजार 700 लोगों को डेटा अपलोड़ किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि, बिहार में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना का संचालन पूर्व से हो रहा है. यह योजना पूरी तरह सफल है. ऐसे में योजना को चलाने का अनुभव राज्य सरकार के पास है. इसलिए आयुष्मान भारत योजना भी राज्य सरकार खुद से संचालित करने जा रही है. हमारा पुराना अनुभव लोगों की ज्यादा सहायता करेगा.
ऐसे में बिहार के गरीब मरीजों के लिए दो योजना अब कार्यरत है. जिसका लाभ वे उठाना चाहें, उसका उठा सकते हैं. प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, सरकार निजी अस्पताल को भी इस योजना से जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. निजी संस्था को जबरन सरकार अपने साथ नहीं ला सकती है. ऐसे में प्रचार के माध्यम से ही इनको अपने साथ लाना है. निजी संस्था भी अगर योजना से जुड़ जाती है तो गरीब मरीज साल में पांच लाख का इलाज वहां से करा सकते हैं.
इस मौके पर आरडीडी डॉ संत कुमार, आरपीएम अरुण प्रकाश, डीपीएम फैजान अख्तरी, सदर अस्पताल मैनेजर जावेद मंजूर, लेखापाल आदित्य कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
जिले में पहला ऑपरेशन होगा गोपाल का
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ रविवार को हो गया. इमरजेंसी में बने काउंटर का फीता काटकर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल, उपाधीक्षक डॉ एके दास ने विधिवत शुरुआत की. अधीक्षक ने बताया कि, योजना के तहत पहला ऑपरेशन पकरा गोसाईं गांव निवासी गोपाल कुमार झा का किया जायेगा.
गोपाल को गोल ब्लाडर की समस्या है. समय तय करने के बाद इनका ऑपरेशन सर्जरी विभाग में किया जायेगा. ऑपरेशन के पहले मरीज का सभी जांच फ्री में होगा. उन्होंने बताया कि, मरीज को आयुष्मान भारत के काउंटर पर आकर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. पंजीकरण के लिए मरीज को आधार या राशन कार्ड लाना जरूरी होगा.
एमपी, एमएलए कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल
भागलपुर : आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के मौके पर शहर के सांसद, विधायक को भी आमंत्रित किया गया, लेकिन वे किसी कारण वश आयोजन में शामिल नहीं हो पाये. डीआरडीए सभागार में बने मंच पर इनके लिए अलग से कुर्सी की भी व्यवस्था की गयी थी. आयोजन में सुलतानगंज विधायक सुबोध राय, एमएलसी डॉ एनके यादव समेत शहर के कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
प्रभारी मंत्री ने 18 लोगों को दिया गोल्ड कार्ड
भागलपुर : प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने आयुष्मान भारत योजना की लांचिंग पर जिले में 18 लोगों को गोल्ड कार्ड दिया. इस कार्ड को दिखाकर ये लोग पांच लाख का इलाज करा सकेंगे. आज यह कार्ड सबौर के अरुण साह, गौराडीह के मो फैयाज, मंसूर आलम, इंदिरा देवी, महेश मंडल, माया देवी, क्वामरूल होदा, नूतन देवी, नूरुन होदा, उपेंद्र दास, सिकंदर मंडल, मोनाजिर हसन, वकील दास, शाहकुंड के महेश साह, सीताराम साह, खरीक के अरुण ठाकुर, नरेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें