भागलपुर : कोतवाली थाना अंतर्गत भगत सिंह चौक के समीप बुधवार को महिला दारोगा और थानेदार की पत्नी आमने सामने हो गयी. करीब एक घंटे तक चले ड्रामा का समापन थाना में हुआ. वहीं पुलिस और पुलिस परिवार के बीच हंगामे को देखने लोग सड़क पर खड़े हो गये. दोपहर को कोतवाली थाने में तैनात महिला दारोगा ज्ञान भारती जवानों के साथ वाहन जांच कर रही थी. तभी पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक के साथ पकड़ा. उसने हेलमेट नहीं पहना था. तभी युवक बाइक से उतरा और गुस्से में किसी को फोन करने लगा. कुछ देर बाद एक महिला गुस्से से लाल होकर महिला दारोगा के पास पहुंची.
आते ही इसने कहा सड़क पर पुलिस के परिवार वालों की जांच होती है क्या. दिखाओ अपना आइकार्ड. कहां से आयी हो, समझ नहीं आ रहा है हम कौन हैं. मैं थाना अध्यक्ष नीरज की पत्नी हूं. चलो हटो, जाने दो. महिला लगातार हंगामा करती रही. यहां तैनात पुलिस जवान कुछ समझ नहीं पा रहे थे . इतने में ज्ञान भारती भी जुर्माना के लिए अड़ गयी. जुर्माना तो देना ही होगा. यह सुन थानेदार की पत्नी और बिफर पड़ी. दारोगा की पत्नी को अपने साथ लेकर ज्ञान भारती कोतवाली पहुंची. अंत में इंस्पेक्टर केदार नाथ सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराया. अंत में जुर्माना लेने के बाद ही पुलिस ने बाइक को छोड़ा .