Advertisement
सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा जायेगा सेंट्रल लेबोरेटरी, रिपोर्ट पर शुरू होगी विभागीय कार्रवाई
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से एनएच के काम और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व ठेकेदार के कारनामे से संबंधित पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजी गयी रिपोर्ट पर मंगलवार को उड़नदस्ता की टीम भागलपुर आयी.सड़क निर्मा ण में गड़बड़ियों की जांच की. बाबूपुर मोड़ से सबौर प्रखंड कार्यालय के बीच ( किमी 137) […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से एनएच के काम और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व ठेकेदार के कारनामे से संबंधित पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजी गयी रिपोर्ट पर मंगलवार को उड़नदस्ता की टीम भागलपुर आयी.सड़क निर्मा ण में गड़बड़ियों की जांच की. बाबूपुर मोड़ से सबौर प्रखंड कार्यालय के बीच ( किमी 137) एवं कहलगांव से रमजानीपुर के बीच (किमी 165) निर्मित सड़क को जगह-जगह मशीन से खोदकर जांच की गयी.
एनएच 80 की रोड की जांच उड़नदस्ता प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्च में चार सदस्यीय टीम ने की. उड़नदस्ता की टीम द्वारा इस औचक निरीक्षण के दौरान रोड निर्माण के कार्य में प्रयुक्त मेटेरियल को जगह-जगह से खोदकर सैंपल लिया गया और इससे ही अब सच का पता चलेगा कि रोड निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण हुआ या नहीं है.
उड़नदस्ता प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता सिन्हा की टीम में असिस्टेंट इंजीनियर रंजय कुमार, रोड खलासी एवं ड्राइवर शामिल थे. रोड की जांच के दौरान उड़नदस्ता टीम ने पथ निर्माण विभाग कार्य अंचल, भागलपुर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मीनारायण सिंह एवं पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता राजकुमार एवं सबौर से रमजानीपुर के बीच 31 किमी में सड़क बनाने वाली पटना की कार्य एजेंसी के पलक इंफ्रा के संचालक प्रवीण कुमार को बुला लिया गया था. उक्त इंजीनियरों और ठेकेदार की मौजूदगी में जांच की गयी और सैंपल लिया गया है.
बता दें कि प्रमंडलीय आयुक्त ने एनएच के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजकुमार द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट पर किमी 136 से 143 का स्थल निरीक्षण किया था. तभी उन्हें पता लगा कि रोड बनी ही नहीं है और सौंपी गयी रिपोर्ट में कहा गया कि, काम पूरा हो गया था, बाद में वाहनों के दबाव के कारण सड़क टूटने लगी थी. इसपर एनएच के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. इन सारे बिंदुओं की विस्तृत रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी थी.
कमिश्नर ने विभाग के विशेष सचिव से भी बात की थी. मामला विभाग के संज्ञान में दिया गया था. एनएच की मरम्मत व निर्माण की तकनीकी जांच के लिए मुख्यालय स्तर से उड़नदस्ता टीम को भेज कर जांच कराने की बात कही गयी थी. उड़नदस्ता टीम आयी और रोड की जांच की गयी है.
बोले उड़नदस्ता प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता
उड़नदस्ता प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि सबौर से रमजानीपुर के बीच एनएच 80 की रोड की जांच की गwूयी. दो जगहों से रोड निर्माण में प्रयुक्त मेटेरियल को खोद कर सैंपल लिया गया है. इसे सेंट्रल लेबोरेटरी में टेस्ट के लिए भेजी जायेगी. रिपोर्ट सौंपने के बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू होगी. रिपोर्ट में गड़बड़ी आने पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. उड़नदस्ता टीम कैबिनेट विजिलेंस जैसी होती और काम करती है. ऐसे रोड में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. काम बढ़िया है और इससे शिकायत नहीं है.
सेंट्रल लेबोरेटरी में होगा सैंपल का टेस्ट
रोड निर्माण के कार्य में प्रयुक्त मेटेरियल को खोद कर लिया गया सैंपल उड़नदस्ता टीम के लौटने पर सेंट्रल लेबोरेटरी भेजी जायेगी. वहां सैंपल की जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने के साथ ही पता चल जायेगा कि किस तरह से सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौते का खेल हुआ है.
जानें, सेंट्रल लेबोरेटरी की रिपोर्ट के बाद क्या होगा
सेंट्रल लेबोरेटरी की रिपोर्ट जब सकारात्मक आयेगी, तो मामला रफा-दफा हो जायेगा. मगर, गड़बड़ियां वाली रिपोर्ट रही तो विभागीय कार्रवाई शुरू होगी. इसमें जिस किसी की संलिप्तता पायी जायेगी, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. कार्यपालक अभियंता और कांट्रैक्टर का जवाब संतोषप्रद रहा तो ठीक, नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है.
जांच के दौरान बढ़िया काम कराने का दिया निर्देश
एनएच 80 की रोड की जांच के दौरान उड़नदस्ता टीम के कार्यपालक अभियंता सिन्हा ने इंजीनियर और ठेेकेदार को बढ़िया काम कराने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि, जहां गड़बड़ी है, उसको सुधार करे. रोड निर्माण में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. काम ऐसा कराएं कि कहीं से कोई शिकायत नहीं मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement