वाणिज्यकल कार्यालय सभा कक्षा में जीएसटी की समस्या व समाधान को लेकर हुई बैठक
Advertisement
रिटर्न शीघ्र करें दाखिल विभाग करेगा सहयोग
वाणिज्यकल कार्यालय सभा कक्षा में जीएसटी की समस्या व समाधान को लेकर हुई बैठक सूची के आधार पर व्यवसायियों को रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित किया जायेगा भागलपुर : वाणिज्य कर विभाग एवं इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को वाणिज्य कर कार्यालय स्थित सभा कक्षा में […]
सूची के आधार पर व्यवसायियों को रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित किया जायेगा
भागलपुर : वाणिज्य कर विभाग एवं इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को वाणिज्य कर कार्यालय स्थित सभा कक्षा में बैठक हुई. बैठक में शहर के व्यवसायियों को जीएसटी से अवगत कराया गया.
वाणिज्य कर के संयुक्त आयुक्त रामाधार सिंह ने कहा कि अधिकतर व्यापारी के रिटर्न लंबित चल रहे हैं. इससे सरकारी राजस्व का जमा-भुगतान नहीं हो पा रहा है. साथ ही व्यापारियों को विलंब से रिटर्न दाखिल करने का शुल्क भी लग रहा है. व्यापारियों से अपील की गयी कि व्यापारियों को जीएसटी को समझने और खुद को उसके तहत लाने में दिक्कत हो रही तो विभाग सहयोग करेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि वेराइटी चौक स्थित चेंबर कार्यालय में कौशल युवा कार्यक्रम के निदेशक उत्तम झुनझुनवाला के माध्यम से रिटर्न भरवाने का काम व समस्याओं का निदान नि:शुल्क हो रहा है. इसलिए व्यापारी शीघ्र जीएसटी का रिटर्न दाखिल करें. शहर के खाद्यान्न, दवा, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, कपड़ा, मनिहारी, सिल्क, मार्बल, पेपर, किराना आदि के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही बताया कि मध्यम व छोटे वर्ग के व्यापारी लेखा-जोखा एवं कंप्यूटर द्वारा होने वाले काम से अब तक परिचित नहीं है. उनकी शंका का समाधान वाणिज्य कर पदाधिकारी ने किया.
चेंबर के महासचिव अशोक भिवानीवाला ने कार्यालय से ऐसी सूची प्राप्त करायी जाये, जिसमें विभिन्न वर्ग के लंबित रिटर्न के व्यवसायियों का नाम-पता हो. चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने आश्वासन दिया कि इस सूची के आधार पर व्यवसायियों को रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस मौके पर रमण साह, नवनीत ढांढानिया, विनोद वैद, संदीप खंडेलवाल, दीपक श्रीवास्तव, सुनील जैन, गिरिधर मावंडिया, मयंक कुमार, आदित्य जैन, हेमंत साह, अजीत तिवारी, अजीत जैन, राहुल झुनझुनवाला, शिव कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement