18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज : नक्सलग्रस्त कांवरिया पथ पर रहेगी हाइटेक सुरक्षा

सुलतानगंज से बांका जिले की सीमा तक बनेंगे सौ से अधिक चेक पोस्ट सुलतानगंज (भागलपुर) : इस बार श्रावणी मेले के दौरान कच्चा कांवरिया पथ पर हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके लिए राज्य सरकार का गृह विभाग खाका तैयार कर रहा है. शुक्रवार को राज्य मुख्यालय से एक टीम ने सुलतानगंज पहुंचकर यहां जहाज घाट, […]

सुलतानगंज से बांका जिले की सीमा तक बनेंगे सौ से अधिक चेक पोस्ट
सुलतानगंज (भागलपुर) : इस बार श्रावणी मेले के दौरान कच्चा कांवरिया पथ पर हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके लिए राज्य सरकार का गृह विभाग खाका तैयार कर रहा है. शुक्रवार को राज्य मुख्यालय से एक टीम ने सुलतानगंज पहुंचकर यहां जहाज घाट, सीढ़ी घाट, अजगैवीनाथ मंदिर समेत मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा कांवरियों को मिलने वाली सुरक्षा के बारे में जानकारी ली. इसके बाद कच्चा कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बार मेले के दौरान खास कर नक्सलग्रस्त इलाके में रैफ व सीआरपीएफ के जवान गश्त करेंगे.
भागलपुर की सीमा तक सुरक्षा की हाइटेक व्यवस्था की जायेगी. हालांकि टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से परहेज किया. उन्होंने बताया कि गृह विभाग के निर्देश पर कच्चा कांवरिया पथ के भौगोलिक क्षेत्र का आकलन किया जा रहा है. किन-किन स्थानों पर कैसी सुरक्षा व्यवस्था हो, इसके लिए रोडमैप तैयार किया जायेगा.
मुख्य नियंत्रण कक्ष में लगेंगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे : अधिकारियों ने बताया कि सुलतानगंज से झारखंड सीमा तक कांवरिया पथ पर सौ से अधिक जगहों पर चेकपोस्ट बनाये जायेंगे. प्रत्येक चेकपोस्ट पर पुख्ता सूचना तंत्र होगा.
टीम ने सुलतानगंज के मेला क्षेत्र का भी मुआयना किया. बताया गया कि इस बार मुख्य नियंत्रण कक्ष में हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. कांवरिया पथ पर भी कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें