Advertisement
अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस छह जुलाई से चलेगी भागलपुर के रास्ते
भागलपुर : अगरतल्ला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस भागलपुर होकर छह जुलाई यानी, शुक्रवार से चलेगी और खुलने का समय दोपहर 11.15 बजे है. यह ट्रेन दूसरे दिन सात जुलाई यानी, शनिवार को भागलपुर शाम 6.50 बजे और देवघर रात 11.45 बजे पहुंचेगी. देवघर से आठ जुलाई यानी रविवार को सुबह 10.45 बजे खुलेगी और भागलपुर दोपहर 2.10 […]
भागलपुर : अगरतल्ला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस भागलपुर होकर छह जुलाई यानी, शुक्रवार से चलेगी और खुलने का समय दोपहर 11.15 बजे है. यह ट्रेन दूसरे दिन सात जुलाई यानी, शनिवार को भागलपुर शाम 6.50 बजे और देवघर रात 11.45 बजे पहुंचेगी. देवघर से आठ जुलाई यानी रविवार को सुबह 10.45 बजे खुलेगी और भागलपुर दोपहर 2.10 बजे और दूसरे दिन अगरतल्ला रात एक बजे पहुंचेगी. अगरतल्ला से मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखायेंगे.
उद्घाटन सत्र को लेकर ही केवल छह जुलाई से ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. बाद में यह ट्रेन 14 जुलाई से अगरतल्ला से हरेक शनिवार को रात 10 बजे और 16 जुलाई से देवघर से हरेक सोमवार को सुबह 8.15 बजे खुला करेगी और यह समय-सारिणी स्थायी रूप से होगा. अप में गाड़ी का नंबर 15625 तो डाउन में 15626 होगा. इस ट्रेन के चलने से पूर्व बिहार से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से सीधा जुड़ जायेगा.
त्रिपुरा और असम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम पूजा करने आते हैं. सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियां होती थी. अगरतल्ला से देवघर की 1464 किमी दूरी 39 घंटे में पूरी होगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के छह, थर्ड एसी-दो, सेकंड एसी-एक, जनरल-तीन और ब्रेक वैन गार्ड के दो कोच रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement