Advertisement
तीन सब स्टेशन से आज चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
भागलपुर : भागलपुर-कहलगांव के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य को लेकर गुरुवार को सबौर में 33 हजार वोल्ट लाइन का केबल वर्क होगा. इस कारण आज सुबह 8 से 12 बजे तक बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज सब स्टेशन से बिजली सप्लाई चार घंटे ठप रहेगी. चूंकि एक ही लाइन से बरारी के […]
भागलपुर : भागलपुर-कहलगांव के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य को लेकर गुरुवार को सबौर में 33 हजार वोल्ट लाइन का केबल वर्क होगा. इस कारण आज सुबह 8 से 12 बजे तक बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज सब स्टेशन से बिजली सप्लाई चार घंटे ठप रहेगी. चूंकि एक ही लाइन से बरारी के साथ साथ सेंट्रल जेल और मायागंज पावर सब स्टेशन काे हाईटेंशन पावर सप्लाई की जाती है. इसलिए तीन सब स्टेशनों से आधे शहर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
कटौती से बरारी, हाउसिंग कॉलोनी, जीरोमाइल, बरारी वाटर वर्क्स, मायागंज, जेएलएनएमसीएच परिसर, खंजरपुर, आदमपुर, तिलकामांझी, सुरखीकल, हवाई अड्डा से सटे मोहल्ले, पुलिस लाइन समेत शहर के पूर्वी हिस्से प्रभावित रहेंगे.
बुधवार को शहर में पांच घंटे बिजली कटौती हुई : बुधवार दिनभर शहर के विभिन्न इलाके में चार से पांच घंटे बिजली की आंख मिचौनी चलती रही. भीषण गर्मी और ऊमस के कारण लोग कटौती से खूब परेशान हुए. कटौती से सबसे ज्यादा परेशानी इशाकचक, मिरजानहाट, वेरायटी चौक, पटलबाबू रोड, तातारपुर, विवि क्षेत्र, नाथनगर व सबौर समेत जगदीशपुर इलाके में रही. बाजार के कारोबारियों ने बताया कि मानसून की बारिश अभी शुरू भी नहीं हुई है और शहर में बिजली संकट गहराने लगा है. लोगों ने बताया कि ठेका बिजली कंपनी के टर्मिनेशन के बाद उम्मीद थी कि सप्लाई में सुधार होगा, लेकिन स्थिति और बिगड़ चुकी है.
सुलतानगंज ग्रिड और अलीगंज पीएसएस को जोड़ने की कवायद शुरू
सुलतानगंज ग्रिड और अलीगंज पीएसएस को एक दूसरे से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह व अन्य कार्यपालक अभियंता मामले का निरीक्षण करने सुलतानगंज ग्रिड गये थे. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण संजीव कुमार ने बताया कि 10 दिन में सुलतानगंज ग्रिड और अलीगंज पीएसएस को जोड़ने का काम शुरू होगा. पहले से ही दोनों संस्थान के बीच 1.32 केवीए का हाइटेंशन टावर व तार लगे हैं. 1.32 केवीए की बजाय इसमें 33 केवीए करंट सप्लाई किया जायेगा. एेसे में सबौर ग्रिड से कनेक्शन के बाधा के बाद अलीगंज पीएसएस से सुलतानगंज ग्रिड से सप्लाई की जायेगी.
भागलपुर-कहलगांव के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य को लेकर गुरुवार को सबौर में 33 हजार वोल्ट लाइन का केबल वर्क किया जायेगाआज सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज सब स्टेशन से बिजली सप्लाई चार घंटे ठप रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement