14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 व 35 वार्ड में पानी के लिए हाहाकार 6 दिन से पानी की किल्लत झेल रहे लोग

भागलपुर : भीषण गर्मी में दो वार्ड के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. निगम क्षेत्र के वार्ड 34 और 35 में पिछले छह दिनों से पानी के हाहाकार मचा हुआ है. वार्ड 34 के बोरिंग का मोटर 11 जून से ही पाइप के नीचे गिर गया है, जिसके कारण इस वार्ड में पानी […]

भागलपुर : भीषण गर्मी में दो वार्ड के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. निगम क्षेत्र के वार्ड 34 और 35 में पिछले छह दिनों से पानी के हाहाकार मचा हुआ है. वार्ड 34 के बोरिंग का मोटर 11 जून से ही पाइप के नीचे गिर गया है, जिसके कारण इस वार्ड में पानी के हाहाकार मच ही गया है, वार्ड 35 में भी पानी की समस्या हो गयी है. वार्ड 34 के बोरिंग से ही वार्ड 35 में पानी जाता है. एक ही बोरिंग से दोनों वार्ड के लोगों को पानी मिलता है. लेकिन छह दिनों से इस गर्मी में लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
सबसे बड़ी बात है कि एजेंसी के द्वारा पानी वाला टैंकर भी एक ही भेजा जा रहा है. जिससे परेशानी हो रही है. वार्ड 24 के पार्षद प्रतिनिधि राजू लोहार ने कहा कि शनिवार को पानी का टैंकर भी भेजा नहीं गया है. एक टैंकर पानी से क्या होगा. 11 जून से ही मोटर गिर गया है. एजेंसी को कई बार कहा गया,लेकिन ध्यान ही नहीं दिया जाता है.
भेजा भी जाता है, तो एक ही टैंकर. वार्ड 35 के पार्षद दिनेश तांती ने कहा कि एक ही टैंकर में क्या होगा. टैंकर आता भी है तो जहां जहां खड़ा कर दिया जाता है, पार्षदों को जानकारी तक नहीं दिया जाता है. अगर जानकारी देकर टैंकर भेजा जाये तो हम खड़े होकर पानी बंटवा दें. एक टैंकर पानी कम पड़ता है,इसकी संख्या एजेंसी बढ़ाये.
एजेंसी के बिजनेस हेड बोले : और पानी चाहिए तो बतायें
पैन इंडिया एजेंसी पाइप के अंदर गिरे मोटर को निकालने का लगता प्रयास कर रही है, लेकिन मोटर नहीं निकल पा रहा है. मोटर नहीं निकलता देख एजेंसी के बिजनेस हेड ने इस बात की जानकारी नगर आयुक्त को दी. वहीं रविवार को मोटर निकालने को लेकर निगम के जल कल अधीक्षक बोरिं कल पाया. इसकी जानकारी नगर आयुक्त दी है. उन्होंने बताया कि दोनों वार्ड में अधिक पानी के टैंकर की आवश्यकता है तो पार्षद मुझे जानकारी दें, पानी पहुंचेगा. मोटर निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
गर्मी में पानी की भी दिक्कत, सब हैं परेशान
एक टैंकर पानी से लोगों की भरपायी नहीं हो पाती है. जिससे पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी हो जाती है. एक टैंकर पानी आने के बाद टैंकर के पास इतनी अधिक भीड़ रहती है कि लोगों काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पानी के लिए मारामारी की स्थिति बन जाती है.
कमेटी के सामने पीड़िता रखेगी अपना पक्ष
भागलपुर. मायागंज अस्पताल के इएनटी विभाग में हुई छेड़खानी मामले में सोमवार को पीड़िता अपना पक्ष रखने आ सकती है. गठित कमेटी के सदस्यों ने पीड़िता से पक्ष रखने के लिए कहा है. विभाग की महिला कर्मी ने अपने पुरुष सहयोगी पर छेड़खानी का
आराेप लगाया है. मामले की जानकारी पीड़िता ने मेरठ स्थित अपने मुख्यालय को दी थी. अब वह पीएमओ में शिकायत दर्ज करने की बात कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें