भागलपुर (वरीय संवाददाता) : बिहार के भागलपुर में सीजेएम कोर्ट में शुक्रवार को पीरपैंती विधायक राजद नेता रामविलास पासवान के खिलाफ ट्रक को जबरन रोकने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया है. पन्नूचक के विनोद कुमार यादव ने नालसी वाद में 26 मई की रात को गोड्डा से आ रहे कोयले से भरे ट्रक को रोकने की घटना का हवाला दिया है. विधायक रामविलास पासवान ने आरोपित को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ट्रक के तेजी से ओवरटेक करने के कारण उसे रोका था. बाद में डीएसपी को घटना की सूचना दी थी, उसके बाद पुलिस मामले को देखने लगी. उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
यह लगाये आरोप
विनोद यादव ने बताया कि आरोपित विधायक ने उनके कोयले से लदे ट्रक के चालक से चालान पेपर लिया और कहा कि भट्ठा मालिक से पैसा लेकर आना, तब चालान और गाड़ी का पेपर मिलेगा. इसके बाद ट्रक जब आगे बढ़ा तो रसलपुर थाना की पुलिस ने गाड़ी का कागज नहीं दिखाने पर उसे सीज कर लिया. गाड़ी के सही समय पर नहीं पहुंचने के कारण उन्हें 10 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति हुई है.
Advertisement
RJD विधायक पर भट्ठा मालिक ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, मुकदमा दर्ज
भागलपुर (वरीय संवाददाता) : बिहार के भागलपुर में सीजेएम कोर्ट में शुक्रवार को पीरपैंती विधायक राजद नेता रामविलास पासवान के खिलाफ ट्रक को जबरन रोकने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया है. पन्नूचक के विनोद कुमार यादव ने नालसी वाद में 26 मई की रात को गोड्डा से आ रहे कोयले से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement