28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर के नवगछिया में हादसा, कोसी में नाव डूबी, 8 लोग लापता, 7 बचाये गये

नाव पर क्षमता से अधिक लोग थे सवार नवगछिया (भागलपुर) : नवगछिया थाने के नगरह रामनगर बिंद टोली घाट के पास कोसी नदी में रविवार को एक डेंगी (छोटी नाव) डूब गयी. उस पर सवार आठ लोग लापता हो गये. नाव पर 15 लाेग सवार थे. सात लोग सुरक्षित बाहर निकल गये हैं. लापता लोगों […]

नाव पर क्षमता से अधिक लोग थे सवार
नवगछिया (भागलपुर) : नवगछिया थाने के नगरह रामनगर बिंद टोली घाट के पास कोसी नदी में रविवार को एक डेंगी (छोटी नाव) डूब गयी. उस पर सवार आठ लोग लापता हो गये. नाव पर 15 लाेग सवार थे. सात लोग सुरक्षित बाहर निकल गये हैं.
लापता लोगों की ग्रामीण गोताखोर तलाश कर रहे हैं. देर रात तक तलाश जारी थी. सुरक्षित निकाले गये लोगों का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये सभी शादी समारोह से लौट रहे थे. इधर सूचना देने के छह घंटे बाद भी एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची, जिससे लोगों में भारी आक्रोश था. सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस घाट पर पहुंची. नवगछिया की एसपी निधि रानी, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व एसडीओ मुकेश कुमार अनुमंडल अस्पताल में कैंप कर रहे थे.
नाव पर क्षमता से अधिक लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को पूर्णिया जिले के रूपौली मोहनपुर के भौवा टोपरा बिंदटोली निवासी भिखारी महतो की शादी मुंगेर में थी. इसी शादी समारोह में एक ही परिवार के लोग और उनके सगे-संबंधी गये थे.
शादी के बाद सभी नगरह रामनगर लौट रहे थे. नगरह पहुंचने के बाद कुछ लोगों को गोपालपुर और कुछ को मुंगेर जाना था. सुरक्षित बचे लोगों ने बताया कि डेंगी की क्षमता सात से आठ लोगों को बैठाने की थी, लेकिन उस पर 15 लोगों को बैठा लिया गया. बिंदटोली पहुंचने से 200 मीटर पहले डेंगी डूब गयी.
तेज हवा के कारण असंतुलित हा गयी डेंगी
हादसे के समय घाट पर मौजूद ग्रामीण ददन सिंह ने बताया कि तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गयी. नाव डूबने पर उसने शोर मचाया, तो आसपास के कुछ नाविक नाव लेकर पहुंचे. उन्होंने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. सभी की स्थिति सामान्य है.
रामनगर बिंदटोली घाट पर मची चीख-पुकार
हादसे के बाद रामनगर बिंदटोली घाट पर चीख-पुकार मच गयी. घाट पर नवगछिया थाने के एसआई एके आजाद, नगरह के मुखिया भरतलाल पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश था. ग्रामीण गोताखोर ही शवों की तलाश में जुटे हुए थे. नवगछिया की एसपी निधि रानी ने बताया कि आठ लोग लापता हैं. सात लोग सुरक्षित निकाल लिये गये हैं. डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है. एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गयी है.
जो लापता हैं-
लापता लोगों में नवगछिया थाने के बिंद टोली निवासी राजकुमार महतो के पुत्र लक्षमण महतो (22), वेदानंद महतो के पुत्र राजू कुमार (06) व पुत्री गुंजा कुमारी (09), बलराम महतो की दो पुत्री व एक पुत्र सोनी कुमारी (12), खुशबू कुमारी (09), निलेश कुमार (06), गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तीनटंगा निवासी विद्यानंद महतो के पुत्र (08), मुन्ना महतो (08), मुंगेर जिले के फेकन महतो की पुत्री रीता
जो सुरक्षित बाहर निकले
सुरक्षित बाहर निकले लोगों में पूर्णिया जिले के रूपौली मोहनपुर के भौवा टोपरा बिंदटोली निवासी भिखारी महतो, नगरह बिंदटोली के अमृत कुमार, सीता देवी, विद्या देवी, अंकुश कुमार व भिखारी महतो की मुंगेर की दो-दो साली हैं.कुमारी (10) हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें