भागलपुर : ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए शनिवार का दिन एक बार फिर काफी मुसीबत भरा रहा. भागलपुर जंक्शन पर शनिवार को बिहार कंबाइंड इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी. परीक्षार्थी मुजफ्फरपुर व गया के ट्रेनों की बोगियों में घुसकर सीटों पर कब्जा जमा लिया.
इसे लेकर यात्रियों की परीक्षार्थियों के साथ झड़प भी हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण किया. दूसरी ओर जनसेवा के भागलपुर से रवाना होने के घंटेभर पहले ही परीक्षार्थियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुकी थी. यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आकर जैसे ही लगी, उस पर चढ़ने को लेकर परीक्षार्थियों में मारामारी शुरू हो गयी. जिस परीक्षार्थी को जहां जगह मिली, वहीं बैठ गये. जिसे जगह नहीं मिली, वहीं खड़ा हो गये. शौचालय गेट तक जाम हो गया. ऐसी ही स्थिति जनसेवा एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों की भी बनी रही.
परीक्षार्थियों के हुजूम से रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में चलना हुआ मुश्किल
स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर जितनी भीड़ थी, उससे कहीं ज्यादा परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ बाहर में थी. भीड़ इस कदर रही कि लोगों को चलना भी मुश्किल हो गया था. सभी परीक्षार्थी ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में थे. ट्रेन पकड़ने के लिए कई परीक्षार्थी ऑटो, चार पहिया वाहन आदि रिजर्व कर स्टेशन पहुंचे थे.
