17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : जीतनराम मांझी ने कहा, लालू ने मदद के लिए किया था फोन, 34 निर्णयों को लेकर तेजस्वी से हुई ‘डील’

भागलपुर : पूर्व मुख्यमंत्री व हम (हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि लगभग तीन साल तक हम राजग के साथ रहे. मगर भाजपा ने हम को अहमियत नहीं दी. चुनाव में हराने का काम किया गया. जानबूझकर प्रत्याशी उतार कर उनकी पार्टी के नेताओं को हराया गया. इसके […]

भागलपुर : पूर्व मुख्यमंत्री व हम (हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि लगभग तीन साल तक हम राजग के साथ रहे. मगर भाजपा ने हम को अहमियत नहीं दी. चुनाव में हराने का काम किया गया. जानबूझकर प्रत्याशी उतार कर उनकी पार्टी के नेताओं को हराया गया. इसके बाद हम नेताओं को चेयरमैन तक नहीं बनाया गया.
उपचुनाव में टिकट को लेकर भी असमंजस में रखा गया. परिस्थिति ऐसी पैदा हो गयी कि उन्हें महागठबंधन में शामिल होना पड़ा. यह अकेले उनका नहीं पार्टी द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है. 1996 में भी वह लालू प्रसाद के साथ थे. राजद नेता लालू प्रसाद ने जेल से मदद के लिए उन्हें फोन किया. तेजस्वी के साथ उनकी आगे की योजना पर बात व डील हुई है.
बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने जो 34 निर्णय लिया था, उसको लेकर कॉमन मिनीमम प्रोग्राम का एग्रीमेंट हुआ है. महागठबंधन सरकार बनने पर उनके निर्णयों के अनुपालन का भरोसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रतिभाशाली हैं. अगर वह सीएम बनते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं. वह सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. प्रेस कांफ्रेंस के बाद वह देर रात पूर्णिया के लिए रवाना हो गये.
शराबबंदी के नाम पर नाटक, 99 फीसदी गरीब जेल में
श्री मांझी ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर नाटक हो रहा है. 1.25 लाख लोग जेल गये हैं. इसमें 99 फीसदी गरीब लोग हैं, इनके पास एक बोतल शराब मिली है. माफियाओं के पौ बारह हैं. पुलिस की भी कमाई हो रही है. दूसरी तरफ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है.
बालू नीति : भूखे मर रहे छोटे मजदूर, बंद है काम
मांझी ने कहा कि बालू नीति के कारण छोटे मजदूर भूखे मर रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट सभी काम बंद हैं. सरकारी शौचालय तक नहीं बन पा रहा है. यूपी और झारखंड बालू जा रहा है. बिहार का पैसा बाहर जा रहा है.
8 अप्रैल को पार्टी सम्मेलन
हम का सम्मेलन आठ अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होगा. इससे पहले जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन का चुनाव होगा. इससे पहले वह हर जिले में जाकर सम्मेलन कर रहे हैं.
पार्टी में नहीं हैं नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए मांझी ने कहा कि वह खुद विधान परिषद और कोर्ट में कह चुके हैं कि वह हम में नहीं हैं. ऐसे में उनकी बोली का अर्थ आप लगा सकते हैं.
उपचुनाव में होगी जीत
मांझी ने तीन विस सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अररिया में तीन लाख पिछड़ी जाति के लोग हैं. उनका समर्थन महागठबंधन को मिलेगा. बाकी सीटों पर भी हमारी जीत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें