27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भागलपुर के मैकेनिकल थर्ड इयर के स्टूडेंट ने किया कमाल, बिना चालक सरपट दौड़ेगी कार, जानें

भागलपुर : बिना चालक सड़क पर सरपट दौड़ेगी कार. यह कमाल भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) के मैकेनिकल के थर्ड इयर के स्टूडेंट सिंटू कुमार नेे कर दिखाया है. आइआइटी गुवाहाटी में रिसर्च कानक्लेव 2018 में पोस्टर प्रजेंटेशन के लिए उन्हें चुना गया है. मार्च में वह प्रजेंटेशन देने गुवाहाटी जायेंगे. सेंसर, रडार, एडवांस जीपीएस मैपिंग […]

भागलपुर : बिना चालक सड़क पर सरपट दौड़ेगी कार. यह कमाल भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीइ) के मैकेनिकल के थर्ड इयर के स्टूडेंट सिंटू कुमार नेे कर दिखाया है. आइआइटी गुवाहाटी में रिसर्च कानक्लेव 2018 में पोस्टर प्रजेंटेशन के लिए उन्हें चुना गया है.
मार्च में वह प्रजेंटेशन देने गुवाहाटी जायेंगे. सेंसर, रडार, एडवांस जीपीएस मैपिंग सिस्टम और डिसप्ले यूनिट की मदद से कार बिना ड्राइवर के दौड़ेगी. उनके प्रोजेक्ट का टॉपिक ‘ऑटो पायलट मोड टेक्नोलॉजी फॉर अनमेन्ड व्हीकल’ है. रडार का उपयोग इलेक्ट्रो मेगनेटिक वेब का इस्तेमाल कर रेंज, एटीट्यूट, स्पीड और डायरेक्शन को कंट्रोल करने में मदद करेगा. रडार की मदद से यलो व रेड लाइट का पता भी कार खुद लगा लेगी. सेंसर रोड पर स्पीड ब्रेकर और रोड की खराबी को बताने में मददगार साबित होगा.
गौरव की बात, बढ़ेगा आत्मविश्वास : सिंटू कुमार ने बताया कि आइआइटी गुवाहाटी द्वारा रिसर्च कानक्लेव में प्रजेंटेशन के लिए 650 स्टूडेंट ने एब्सट्रेक्ट भेजा था. 12 स्टूडेंट का चयन ओरल जबकि 18 स्टूडेंट का चयन पोस्टर प्रजेंटेशन के लिए किया गया है. कनक्लेव के लिए बीसीइ से चुने जाने वाले वह इकलौते स्टूडेंट हैं. उन्होंने कहा कि वह मार्च में प्रजेंटेशन देने जायेंगे. कानक्लेव में प्रोजेक्ट का चुना जाना गौरव की बात है. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
रिसर्च कानक्लेव प्रतिभाशाली स्टूडेंट का एक मंच
प्रिंसिपल प्रो निर्मल कुमार ने बताया कि रिसर्च कानक्लेव 2018 के लिए बीसीइ के स्टूडेंट का चुना जाना गौरव की बात है. आइआइटी गुवाहाटी ने कानक्लेव के माध्यम से स्टूडेंट को अपनी वैज्ञानिक सोच व प्रतिभा को उजागर करने का एक मंच दिया है. बाकी स्टूडेंट इससे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें