Bihar News: भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को माछीपुर चौक पर एक नाबालिग लड़के ने अपनी सहपाठी लड़की पर चाकू और ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमला करते समय लड़के ने खुद को भी चोट पहुंचा ली. स्थानीय लोगों ने तुरंत लड़की के परिजनों को सूचना दी और आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. पंचायत के मुखिया ने लड़के को एक कमरे में बंद कर सुरक्षित किया और पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनाव
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और उनके कपड़े फट गए. हालांकि पुलिस ने आरोपी लड़के को ग्रामीणों के चंगुल से निकालने में सफलता पाई. स्थानीय यूट्यूबरों के साथ भी कुछ मारपीट की घटनाएं हुईं.
घायल की स्थिति
सिर और हाथ में चोट के साथ लड़की को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़के का इलाज JLNMCH, मायागंज में चल रहा है. लड़के के शरीर पर एक कट का निशान है, जबकि लड़की के हाथ और पेट पर गंभीर जख्म हैं.
प्रेम प्रसंग के कारण हुआ हमला
दोनों दसवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं और एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं. लड़के ने बताया कि पिछले चार वर्षों से वह लड़की से प्रेम करता था, लेकिन पिछले 18 दिनों से लड़की ने उससे दूरी बना ली थी. इसी गुस्से में लड़के ने चाकू और ब्लेड का जुगाड़ किया और चौक पर लड़की पर हमला कर दिया.
पुलिस जांच और साक्ष्य
डीएसपी लॉ एंड आर्डर नवनीत कुमार और लोदीपुर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. दोनों पक्षों के बीच माहौल अभी तनावपूर्ण है, और पुलिस 24 घंटे से ग्रामीणों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.
Also Read: बिहार में इन जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

