एसएसपी ने नरेंद्र मिश्रा की मौत के मामले का किया पर्यवेक्षण
Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से हुई नरेंद्र मिश्रा मौत : एसएसपी
एसएसपी ने नरेंद्र मिश्रा की मौत के मामले का किया पर्यवेक्षण पीरपैंती : शेरमारी बाजार में रहने वाले ओलापुर निवासी नरेंद्र मिश्रा की मौत के मामले का बुधवार को एसएसपी मनोज कुमार ने पर्यवेक्षण किया. भाजपा नेता स्व नीरज मिश्रा के पिता निरंजन मिश्रा का शव रेलवे ट्रैक के बगल में मिला था. एसएसपी ने […]
पीरपैंती : शेरमारी बाजार में रहने वाले ओलापुर निवासी नरेंद्र मिश्रा की मौत के मामले का बुधवार को एसएसपी मनोज कुमार ने पर्यवेक्षण किया. भाजपा नेता स्व नीरज मिश्रा के पिता निरंजन मिश्रा का शव रेलवे ट्रैक के बगल में मिला था. एसएसपी ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने मृतक की पत्नी इंदुरानी मिश्रा, स्व नीरज मिश्रा की पत्नी सुप्रिया देवी, नीरज की पुत्रियों अनुपम व रूपम तथा मृतक के पुत्र धीरज मिश्रा से बातचीत की. एसएसपी ने बताया कि पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में चल रहा है.
उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन नरेंद्र मिश्रा के अकेले जाने का साक्ष्य मिल रहा है. वह खुद ट्रेन पर चढ़ कर नहीं गये थे. उनके घर से घटनास्थल की दूरी करीब तीन किलोमीटर है. उनकी मौत का कारण ट्रेन की चपेट में आना भी हो सकता है. वह अपने परिजनों को कुछ बताकर नही गये थे. एसएसपी ने पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल का भी मुआयना किया और थाना में केस के संबंध में चर्चा भी की.
पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश : एसएसपी ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए एसडीपीओ रामानंद कौशल व थानाध्यक्ष को महिला गार्ड सहित अन्य तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement