भागलपुर. श्रीरामनवमी महोत्सव के संयोजक भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि हमारे पूर्वज राम और कृष्ण हैं. हमारे पूजनीय राम और हनुमान जिन्हें अपने सीने में बच्चा बच्चा हृदयंगम करते हैं. दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में उन्होंने कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया में शामिल हुआ 10200 वर्ग फिट के श्री राम, जो स्थानीय कलाकारों ने वेस्ट मटेरियल से कलाकृति तैयार की थी. भगवान राम के व्यापक रूप महाआरती करने के उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ किया. हजारों दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया व आतिशबाजी से माहौल मनमोहक हो गया. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि श्रीराम-सीता माता और लक्ष्मण जी अयोध्या लौट आये हैं. इस मौके पर भजन संध्या सौरभ मिश्रा व रुद्र मिश्रा की टीम ने किया और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. एंजेल नागपाल ने मां भगवती रूप में नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समापन करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार के सह कार्यवाह बालमुकुंद गुप्ता, बांका के समाज सेवक राहुल डोकानिया, विधिज्ञ संघ भागलपुर के अध्यक्ष वीरेश मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, अनुपलाल साह, संरक्षक अरुण सिंह, अरुण भगत, देवकुमार पांडे, रामनाथ पासवान, जिला उपाध्यक्ष वंदना तिवारी, संजय भगत, उमा भूषण तांती, अमृत लाल, नंदीकेश शांडिल्य, सोमनाथ शर्मा, दिलीप निराला, बबन मिश्रा, प्रतीक आनंद, रणजीत सिन्हा, वार्ड पार्षद सोनी कुमारी, लक्ष्मी साह,सुनीता देवी, पूनम भगत, राजू तिवारी, संजय हरि, मनोज हरि, ब्रजेश साह, नीरज चौधरी, नितेश चौबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है