22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में नयी रेल लाइन का काम हुआ शुरू, दौड़ेगी राजधानी व वंदे भारत एक्सप्रेस! जानिए ताजा अपडेट..

बिहार के भागलपुर में दो नए रेल लाइन का काम चल रहा है. भागलपुर से जमालपुर तीसरी रेलवे लाइन बनेगी जबकि पीरपैंती-गोड्डा के बीच एक रेल लाइन तैयार होने जा रहा है. अब भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन दौड़ने की उम्मीद बढ़ी है.

Indian Railways: दो नए रेल लाइन से भागलपुर समेत अन्य जिलों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. दो रेल लाइन का काम चल रहा है. जिसके बाद अब राजधानी व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीद बढ़ी है. भागलपुर से जमालपुर तीसरी रेलवे लाइन को तैयार किया जाना है. वहीं पीरपैंती से झारखंड के गोड्डा के बीच कुल 61 किलोमीटर तक नयी रेल लाइन बिछायी जानी है. जानिए दोनो प्रोजेक्ट का क्या है ताजा अपडेट..

भागलपुर से जमालपुर नये रेलखंड का फायदा

मालदा डिविजन अंतर्गत भागलपुर से जमालपुर रेलखंड में अब तीसरी रेल लाइन बिछेगी. मालदा डिविजन में यह पहला ऐसा रेलखंड होगा जहां तीसरी लाइन बिछेगी. अभी तक इस रेलखंड में दोहरी लाइन बिछी है. भागलपुर से जमालपुर तक तीसरी लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम एक सप्ताह पहले शुरू हो गया है. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे द्वारा नियुक्त एजेंसी राइटर्स द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है. दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा. भागलपुर से जमालपुर तक 53 किलोमीटर तीसरी लाइन बिछाने का काम होगा. इस्टर्न रेलवे भागलपुर के कंस्ट्रक्शन विभाग इस सर्वे कार्य को देख रही है.

सर्वे के बाद डीपीआर बनाने का काम होगा शुरू

भागलपुर से जमालपुर के बीच तीसरी रेल लाइन के सर्वे का काम दिसंबर 2023 में पूरा हो जायेगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद डीपीआर बनाया जायेगा. डीपीआर की जांच के बाद उसे रेलवे बोर्ड को भेज दिया जायेगा. बोर्ड से स्वीकृति के बाद इस योजना पर चयनित एजेंसी द्वारा काम शुरू हो जायेगा. तीसरी रेलवे लाइन बन जाने के बाद भागलपुर व जमालपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों को अब आउटर सिग्नल पर खड़ी रहने की जरूरत नहीं होगी. इस रेलवे लाइन के निर्माण के बाद राजधानी व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने की उम्मीद भी जगी है. 53 किलोमीटर रेल लाइन बन जाने के बाद इसे आगे और बढ़ाने की संभावना है.

दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा होगा..

इस्टर्न रेलवे के उप मुख्य अभियंता (निर्माण), हेमंत कुमार ने बताया कि भागलपुर से जमालपुर रेलखंड में अब तीसरी रेलवे लाइन बिछेगी. भागलपुर से जमालपुर तक तीसरी लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जायेगा .

Also Read: बिहार में नेपाल से आती है स्मैक की खेप, झोपड़पट्टी की महिलाएं भी करती है डिलीवरी, जानिए नशे के कारोबार का सच..
गोड्डा से पीरपैंती तक नयी रेल लाइन

वहीं गोड्डा से पीरपैंती तक 61 किलोमीटर नयी रेल लाइन बनेगी. इस परियोजना को लेकर रेलवे के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग ने पीरपैंती एरिया के छह मौजा के नौ किलोमीटर भूमि-अधिग्रहण की रिपोर्ट बना कर जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेज दी है. अब इस रिपोर्ट को देखने के बाद जिला भू-अर्जन कार्यालय की अनुमति मिलने पर रेलवे द्वारा नोटिफाइ करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस रेलखंड के अन्य एरिया के भू -अधिग्रहण को लेकर भी रेलवे द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो नये साल से इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा. तीन साल में काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

1400 करोड़ की है योजना

यह रेल परियोजना 1400 करोड़ की है. योजना के पूरे हो जाने के बाद विकास के द्वार खुल जायेंगे. साथ ही गोड्डा से पीरपैंती के बीच दूरी भी कम हो जायेगी. इस रेलखंड में बिजली से ट्रेन चलेगी. गोड्डा से महागामा के बीच दो स्टेशन होंगे. गोड्डा के बाद बटबलिया, पथरगामा व महागामा स्टेशन का निर्माण होगा. इस रेलखंड में बनने वाले सभी रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर से लेकर यात्रियों के बैठने की सुविधा के अलावा यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा होगी.

पीरपैंती-गोड्डा रेल लाइन के लिए भूमि-अधिग्रहण का काम..

इस्टर्न रेलवे भागलपुर के उप मुख्य अभियंता ( निर्माण) हेमंत कुमार ने बताया कि गोड्डा से पीरपैंती रेल परियोजना को लेकर रेलवे के द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. इस रेल परियोजना को लेकर पीरपैंती एरिया के छह मौजा के नौ किलोमीटर के भूमि-अधिग्रहण की रिपोर्ट बनाकर जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेज दी गयी है. अब इस रिपोर्ट को देखने के बाद जिला भू-अर्जन कार्यालय की अनुमति के बाद रेलवे द्वारा नोटिफाई करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं, रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग ने प्यालापुर मौजा की जमीन की रिपोर्ट अपने हेड क्वार्टर को भेज दिया है. हेड-क्वार्टर से अनुमति मिलने के बाद इसकी भी रिपोर्ट बना कर जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेज दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें