मैनाटांड़ . सोमवार की सुबह रक्सौल से नरकटियागंज जा रही ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना सोमवार के अहले सुबह नकछेद बहुअरवा गांव के पास नौखनिया नदी रेल पुल का है. मृतक की पहचान नकछेद बहुअरवा गांव निवासी बंगाली कुशवाहा के इक्कीस वर्षीय पुत्र सनोज कुमार कुशवाहा के रूप में की गयी. सोमवार की सुबह रक्सौल से नरकटियागंज की ओर सवारी गाड़ी जा रही थी. ट्रेन नौखनिया नदी रेल पुल पार कर रही थी. उसी दौरान सनोज कुमार कुशवाहा ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे सनोज कुमार कुशवाहा की मौत मौके पर ही हो गयी. खेतों की तरफ लोगों ने देखा तो इसकी सूचना गांव में दी. इस पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. साथ ही इसकी सूचना पुरूषोत्तमपुर पुलिस को दी. वहीं पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में करते हुये पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. इस मामले में आवश्यक छानबीन की जा रही है. उधर सनोज कुमार कुशवाहा के ट्रेन से कटकर हुई वीभत्स मौत को ले परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सनोज कुमार कुशवाहा के पिता बंगाली कुशवाहा, माता मीरा देवी, भाई मनोज कुमार, संजय कुमार, चाचा अशरफी कुशवाहा, विनोद कुशवाहा आदि परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

