बगहा. गंडक नदी में नाव से लकड़ी छानने जा रहा एक युवक नदी के बीच धार में अनियंत्रित होकर पानी में गिर कर लापता हो गया. मिली जानकारी के अनुसार नदी में डूबे युवक की पहचान नगर के वार्ड नंबर 4 कैलाश नगर निवासी रामचंद्र बीन का 32 वर्षीय पुत्र रोशन बीन के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह रोशन बीन अपने छह दोस्तों के साथ एक नाव पर सवार होकर गंडक नदी में लकड़ी छानने के लिए पिपरासी क्षेत्र के दियारा जा गया था. जिस क्रम में नदी के बीच धार में जाने के बाद रोशन बीन अनियंत्रित होकर नाव से नदी में गिर गया और डूब गया. उसके दोस्तों ने देर शाम तक नदी में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला. तब दोस्तों ने इसकी सूचना रोशन के परिजनों को दी. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की टीम पूरी रात भर रोशन को नदी में खोजती रही. लेकिन नदी में उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पटखौली थाना व बगहा दो सीओ को दी. सूचना मिलते ही सीओ रवि प्रकाश चौधरी ने घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दिया. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मंगलवार की शाम पिपरासी पहुंची. जहां उसे पता चला कि युवक बगहा के आसपास डूबा हुआ है. जिसके बाद देर रात तक एसडीआरएफ की टीम बगहा पहुंची. वही बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम युवक की नदी में खोजबीन शुरू कर दिया है. इधर बगहा दो सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम बुधवार की सुबह से ही नदी में युवक की खोजबीन कर रही है. समाचार प्रेषण तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है. बता दें कि युवक के नदी में डूबने की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि नदी में लापता रोशन को दो पुत्री व एक पुत्र है. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

