बेतिया. नगर में रविवार की शाम एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना कालीबाग थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पुरानी गुदरी मुहल्ला निवासी स्व. महेश साह के पुत्र विरेंद्र कुमार सोनी (40) के रूप में की गई है. परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक का माहौल है. वही, घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों के मुताबिक, मृतक कुशल इलेक्ट्रीशियन था और जेनरेटर रिपेयरिंग तथा मकान वायरिंग का भी कार्य करता था. परिवार के भरण-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. छोटे भाई विनय कुमार सोनी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे मृतक की पत्नी सविता देवी अपने दो बेटों विशु कुमार सोनी (18) और आयुष कुमार सोनी (15) के साथ मायके जगदीशपुर के झखरा गई थी. विरेन्द्र वहां बाद में जाने वाले थे. उस समय घर में कोई नहीं था. मृतक का सबसे छोटा बेटा सागर कुमार सोनी (15) किसी काम से बाहर गया हुआ था. शाम लगभग 6:30 बजे जब सागर घर लौटा तो उसने देखा कि उसके पिता पंखे से फंदे पर लटके हुए हैं. यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और हल्ला करने लगा. आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हुए और आनन-फानन में विरेंद्र को जीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल नाका प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की अग्रेतर कार्रवाई कालीबाग थाना पुलिस द्वारा परिजनों के फर्द बयान के आधार पर की जाएगी. पुलिस प्रारंभिक रूप से इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. – योगापट्टी में फांसी लटक युवक ने दी जान योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा धागंड टोली में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक घर में अकेले था. परिजनों के मुताबिक घटना रविवार देर शाम की है. उस समय सभी लोग घर से बाहर थे. आने पर उसे फंदे से लटकते हुए पाया गया. मृतक की पहचान मोती महतो के 40 वर्षीय पुत्र सिंगासन धागंड के रूप में हुई है. पुलिस ने जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

