मझौलिया. प्रखंड के हनुमान अखाड़ा परसा के पहलवानों ने गोरखपुर में आयोजित नेशनल कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में रामबाबू पहलवान ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता, जबकि बाबा सुमंत दास ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा, विकास सिंह पहलवान को बेस्ट कॉम्बैट रैफरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. विकास सिंह को उनकी उत्कृष्ट रेफरी सेवाओं के लिए बेस्ट कॉम्बैट रैफरी अवार्ड से सम्मानित किया गया. वह हनुमान गढ़ी अखाड़ा परसा में पहलवानों को कुश्ती के दाव-पेंच सिखाते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में रेफरी की भूमिका निभाते हैं. रामबाबू पहलवान और बाबा सुमंत दास ने क्रमशः 84 किलोग्राम और 76 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर चंपारण का नाम रौशन किया. मझौलिया वासियों और खेल प्रेमियों ने विकास सिंह, रामबाबू पहलवान और बाबा सुमंत दास को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. कुश्ती एक पारंपरिक खेल है जो शारीरिक विकास और जीवट को बढ़ावा देता है. विकास सिंह जैसे पहलवान इस परंपरा को जीवंत रखे हुए हैं और युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

