15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की किसान के प्रति किए गए कार्यों को जन -जन तक पहुंचाने का किया जा रहा कार्य: मुन्ना सिंह

बगहा एक प्रखंड स्थित रतवल पंचायत के भटहिया गांव में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू के द्वारा किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष विमलेंदु उर्फ मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में किया गया.

चौतरवा. बगहा एक प्रखंड स्थित रतवल पंचायत के भटहिया गांव में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू के द्वारा किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष विमलेंदु उर्फ मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव डॉ. अभिषेक मिश्रा रहे. जिला अध्यक्ष सिंह ने कहा कि हम लोग नीतीश सरकार की किसान के प्रति किए गए कार्यों को जन -जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है. वही प्रदेश महासचिव डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिए गए नारे आओ चले गांव की ओर के तहत किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ बगहा जिला के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरकार को उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है. उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना जा रहा है. जिला प्रवक्ता अभय कुमार उपाध्याय ने बताया कि नीतीश की सरकार मतलब विकास,रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय,महिला सशक्तिकरण और सुशासन की सरकार है. इस मौके पर उपाध्यक्ष टुन्नु पांडेय, महासचिव मो.सद्दाम, गुडडू मिश्रा,कर्मवीर मिश्रा, अमित मिश्रा, दुर्गेश कुमार, श्रीकांत मिश्रा, दिमलेश यादव, नंदू साह, भिखारी साह, रामचेला यादव, मात्राणी देवी, मु. बेली सहित तमाम कार्यकर्ता किसान एवम ग्रामीण लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel