बेतिया. समग्र शिक्षा की डीपीओ गार्गी कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम ””””नारी सुरक्षा का संकल्प”””” अभियान के तहत चुनिंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों प्रतिनिधि प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई. शिक्षा भवन के सभागार में आयोजित उन्मुखीकरण बैठक डीपीओ गार्गी कुमारी ने कहा कि आज के उन्नत समाज में भी नारी सुरक्षा एक गंभीर समस्या के रूप में उजागर होना सभ्य समाज की एक चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी है. इस गंभीर समस्या के प्रति हमें सजग होने साथ और ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है. नारी सुरक्षा का संकल्प अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर आयोजित बैठक में महिला सुरक्षा, सशक्तीकरण और जागरूकता को लेकर गंभीरता पूर्वक विमर्श किया गया. डीपीओ श्रीमति गार्गी ने इस अभियान के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने में समाज के जागरूक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान दूत के रूप में कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसके लिए गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें. महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण सामाजिक उत्तरदायित्व भी है. बैठक में जिला के 16 नामित विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यशाला आयोजित करने के अलावा बालिकाओं को गुड टच और बैड टच को लेकर सजग करने के साथ विद्यालय,घर परिवार या समाज में होने वाली संभावित प्रताड़ना के बारे में जानकारी के लिए संवेदनशील शिक्षिकाओं और महिला पुलिस पदाधिकारियों से भी रचनात्मक सहयोग लेने का निर्णय किया गया. बैठक में राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित योगापट्टी के मच्छरगांवा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मुनींद्र कुमार झा,कमला साह प्लस टू की प्राचार्या कुमारी अनुपमा, राज्य संपोषित कन्या प्लस टू प्रतिनिधि रानी कुमारी,गणेश प्रसाद प्लस टू स्कूल के प्राचार्य राजेश वर्मा, बाबा कमलदास प्लस टू स्कूल नवलपुर के प्रधानाचार्य राजकुमार आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

