नरकटियागंज. नरकटियागंज प्रखंड की 369 सेविका व सहायिका 326 महिला शिक्षिकाओं समेत कुल सात सौ महिला कर्मी इस बार लोकतंत्र के महापर्व को यादगार बनाने में जुट गयी हैं. यहीं नहीं चुनाव कार्य से अलग रहने का हमेशा बहाना बनाने वाली महिला कर्मियों में चुनाव कार्य में हिस्सा लेने की एक प्रकार से होड़ सी मची रही. मौसम खराब और लगातार हो रही बारिश के बीच शनिवार को सेविका, सहायिका और शिक्षिकाओं ने प्रशासन की ओर से आयोजित बैठक में भाग लिया. सेविका रंजना कुमारी, सुनीता देवी, रेणु कुमारी, मीना देवी, रिंकी पांडेय मनोरमा देवी, स्नेहलता कुमारी आदि ने बताया कि वे लोकतंत्र के महापर्व को यादगार बनाएंगी, उन्हें जो भी जिम्मेवारी मिली है, उसे शत प्रतिशत पूरा करने में आगे रहेंगी. वहीं चुनावी कार्य में आइसीडीएस विभाग के अधिकारी भी पूरी तत्परता से जुट गए हैं. बारिश के बावजूद पर्यवेक्षिका नुतन रश्मि, बिरजु कुमारी, कविता कुमारी, कल्पना कुमारी, अपर्ण कुमारी, मीरा कुमारी, गीता कुमारी सेविकाओं को चुनाव कार्य में भाग कैसे लेना है और अधिकारियों के निर्देश का पालन कैसे करना है, समझाती नजर आई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

