24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटफोर देवी स्थान पर महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, भंडारा का आयोजन

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के अवसर पर गुरुवार को लौकरिया थाना क्षेत्र के कटफोर देवी स्थान पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी.

हरनाटांड़. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के अवसर पर गुरुवार को लौकरिया थाना क्षेत्र के कटफोर देवी स्थान पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. स्थान परिसर में महिलाओं ने पुरी, हलुआ, खीर बनाया और पूजा अर्चना की. वहीं पुरुषों ने ब्रह्म स्थान पर जेवनार चढ़ाया पूजा अर्चना की. भोग अर्पित किया और गांव में कोई आपदा न आए व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गयी. पुजारी उमेश चौहान व फुल कुमारी ने बताया कि यह स्थान नयागांव-रामपुर पंचायत के कटफोर सरेह में स्थित है. इस स्थान पर साल में एक बार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर पूजा अर्चना की जाती है. जहां देवी एवं ब्रह्मदेव का चढ़ावा चढ़ता है. इस पूजा से गांव में किसी प्रकार के महामारी नहीं आती है और माता रानी नहीं आती है. पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. कई महिलाओं ने बताया कि कटफोर देवी माता की पूजा व प्रार्थना करने से परिवार में सुख-समृद्धि और रोगों से मुक्ति की मिलती है. कई लोगों ने बताया कि कटफोर माता रानी के कृपा से इस सरेह के खेतों में किसी प्रकार का फसलों का नुकसान नहीं होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel