बगहा. बिहार व उत्तर प्रदेश सीमा को जोड़ने वाली मदनपुर-पनियहवा मुख्य मार्ग में बने छितौनी रेल सह सड़क पुल के पास एक महिला ने गंडक नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन नदी में नाव चला रहे नाविकों ने अपनी साहस का परिचय देते हुए पानी में डूब रही महिला को बचा लिया. मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला अंतर्गत हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बैरा टोला की रहने वाली 35 वर्षीय मीरा देवी मानसिक रोग से पीड़ित है. सोमवार को वह छितौनी रेल सह सड़क पुल के पास से गंडक नदी में कूद गयी. हालांकि गंडक नदी में महिला को कूदते देख स्थानीय नाविकों ने भी तुरंत छलांग लगा दी. नदी की तेज धारा में बह रही मीरा देवी को नाविकों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वही घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत छितौनी के चेयरमैन अशोक निषाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपनी गाड़ी से पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ और उसके घर तक पहुंचा कर चेयरमैन ने नाविकों के साहसिक कार्य की सराहना की. बता दें कि यह नाविक अपनी सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई करके लोगों की जान बचा चुके हैं. जिससे उन्हें स्थानीय प्रशासन और लोगों द्वारा सराहा जा चुका हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

