बेतिया/लौरिया . जिले में दो अलग–अलग सड़क हादसों में बस की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों घटनाओं के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. संबंधित थानों की पुलिस छानबीन में जुट गई है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पहली घटना बेतिया के हरिवाटिका चौक के समीप हुई, जहां शनिवार की दोपहर बानुछापर वार्ड 27 हजमा टोला निवासी अशोक पांडेय अपनी पत्नी सावित्री पांडेय के साथ बाइक से उतरे ही थे कि तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी सावित्री पांडेय को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. दूसरी घटना लौरिया–बेतिया मुख्य मार्ग पर हुई, जहां शुक्रवार की शाम मठिया गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू शर्मा की तेज रफ्तार बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पप्पू अपने बहनोई की बाइक से शादी समारोह का सामान खरीदकर घर लौट रहे थे कि अचानक उनकी बाइक को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की तीव्रता ऐसी थी कि पप्पू दूर जा गिरे और उन्हें सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं. बेतिया ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पप्पू शर्मा गेट–ग्रिल का काम कर अपने परिवार का भरण–पोषण करते थे. वें तीन बच्चों के पिता थे. इसमें 11 वर्षीय बेटा, 7 वर्षीय छोटा पुत्र और 5 वर्षीय बेटी है. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. लौरिया प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

