21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की मां की मौत,पति पर हत्या का आरोप

रामनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की मां की मौत हो गई.

बगहा. रामनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की मां की मौत हो गई. मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी जितेंद्र राम की 25 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतका के मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पतीलार निवासी उर्मिला देवी, जो मृतक की चाची हैं. ने बताया कि उन्हें संदेह है कि उषा देवी की हत्या उसके पति ने ही की है. परिजनों का कहना है कि उषा देवी के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था. और घटना वाली रात भी घर में झगड़े की आशंका जताई जा रही है. मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है. जिनमें एक पुत्र की उम्र दो वर्ष और दूसरे की उम्र मात्र छह माह बताई जा रही है. परिजन बच्चों को लेकर भी गंभीर चिंता में हैं. इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया था. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मायके पक्ष की ओर से पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.लेकिन अब तक पुलिस को कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. घटना से पूरे गांव में दुख और तनाव का माहौल है. ग्रामीण भी इस मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel