21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भितिहरवा टिकूल टोला गांव में सर्प व कीड़ा काटने से महिला की मौत, दूसरे का झाड़फूंक जारी

स्थानीय थाना क्षेत्र के भितिहरवा पंचायत के टीकूल टोला गांव में शुक्रवार को सुबह में सर्प के काटने से एक महिला की मौत हो गई है.

गौनाहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भितिहरवा पंचायत के टीकूल टोला गांव में शुक्रवार को सुबह में सर्प के काटने से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं शनिवार को सुबह के आठ बजे दूसरे व्यक्ति को भी सर्प ने काट लिया है. जिसका झांड़ फूंक जारी है. इनके अलावा करीब आधा दर्जन लोगों के किसी कीड़े के काटने की हैरतपूर्ण घटना की क्षेत्र में चर्चा व झाड़ फूंक जारी है. मिली जानकारी के अनुसार इनके अलावा और सात लोगों को कीड़ा काटने से काफी परेशानी बढ़ गई है. इधर अंध विश्वास का मामला भी चर्चा में है. क्योंकि इन सबका झाड़-फूंक बैरटवा गांव में एक ओझा के पास जारी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सुबह के 6 बजे मृतका अपने घर की सफाई के दौरान मिट्टी से घर को लिप रही थी, उसी क्रम में पलंग के नीचे एक चूहा का बिल मिला. मृतका उस बिल को मिट्टी से मुंदने लगी. इसी मुंदने के क्रम में एक गेहूंअन सांप ने उस महिला को काट दिया. महिला का पति बबलू बैठा मजदूरी करने कश्मीर गया है. मृतका ने घटना की जानकारी अपने सास को दी. उसकी सास ने कुछ पड़ोसियों के साथ बगल के गांव बैराटवा में ले गयी, जहां एक ओझा से झाड़ फूंक करवाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उक्त मृतका की एक वर्ष का बच्चा भी है. शादी 2 साल पूर्व हुई थी. वही दूसरा व्यक्ति अजय चौरसिया जिनका पिपरिया चौक पर किराना दुकान है. वह दुकान के सामने के खेत में कुदाल से मेड बांध रहा था. इसी क्रम में उन्हें भी सर्प डंस लिया है. उनका भी झाड़ फूंक बिरंची गांव में कराया जा रहा है. साथ ही इस गांव के सात अन्य महिला एवं पुरुषों को भी शुक्रवार की शाम में अलग-अलग कीड़ों ने काट लिया है. इन सब का झाड़-फूंक बैरटवा गांव में जारी है. घटना चौका देने वाली है. ग्रामीण काफी डरे और सहमे हुए हैं कि एक हीं गांव के एक ही साथ 9 लोगों को सांपों एवं कीड़ों ने कैसे काट लिया है. आखिर यह क्या हो रहा है. यह कैसा प्रकोप है. आसपास के गांवों में भी इसकी चर्चा काफी तेज हो गई है. हालांकि अभी तक कोई इनको लेकर अस्पताल नहीं जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel