नरकटियागंज. नगर के नंदपुर ढाला के समीप अवस्थित उम्मीद हॉस्पीटल में शनिवार को एक महिला की मौत ईलाज के दौरान हो गयी. मृत महिला की पहचान नरकटिया गांव निवासी अनिल राम की पत्नी सुनीता देवी 30 वर्ष के रूप में की गयी है. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल के दवा दुकान का शीशा और अन्य उपकरणों को तोड़ दिया. आक्रोशित परिजन अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर ईलाज में लापरवाही बरतने और महज पेट में मामूली दर्द पर ढाई लाख रूपये मांगने का आरोप लगा रहे थे. मृतक के पति अनिल राम ने बताया कि उनकी पत्नी के पेट में दर्द हुआ वे पहले दूसरे अस्पताल में लेकर गए, जहां ठीक नहीं हुआ. इसके बाद वे लोग लेकर यहां आएं. जब वे लोग बोले की मरीज के पेट में दर्द है, ठीक हो जाएगा तो अस्पताल के डा. अमजद अंसारी ने कहा कि ठीक हो जाएगा गारंटी है. चिकित्सकों ने लगातार इंजेक्शन देना शुरू कर दिया. उसकी तबियत बिगड़ने लगी. चिकित्सकों ने उसका मुंह और गला भी दबाया और आक्सीजन चढ़ाने को बोले. जब स्थिति काफी खराब हो गयी तो चिकित्सक और स्टाफ ने ढाई लाख रूपये जमा करने का दबाव बनाने लगे. इसी बीच सुनीता की मौत हो गयी.उसके बाद परिजनाें और लोगों का आक्रोश देख डाक्टर और स्टाफ फरार हो गए. पीड़ित के कुछ समर्थकों ने तोड़ फोड़ की. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आक्रोशितों को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित शांत हुए. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि अस्पताल में मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को भेजा गया है. अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है . शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर गए. इधर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. जानकारी मिली है. जांच की जाएगी. नियम संगत कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

