18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettaih : ऑपरेशन होने के बाद महिला की मौत, विरोध में सड़क पर शव रख घंटों प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के बलुआ चौक पर अवैध रूप से संचालित हो रहे लाइफ ग्रीन अस्पताल में रविवार के अहले सुबह एक महिला की मौत हो गई

— मलाही बलुआ गांव के चौक पर संचालित है निजी अस्पताल –पुलिस व जनप्रतनिधियों ने आक्रोशत ग्रामीणों को कराया शांत बैरिया . थाना क्षेत्र के मलाही बलुआ पंचायत के बलुआ चौक पर अवैध रूप से संचालित हो रहे लाइफ ग्रीन अस्पताल में रविवार के अहले सुबह एक महिला की मौत हो गई, जिसको लेकर परिजनों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ था. मृत महिला पुलिस जिला बगहा के पटखौली गांव के वीरेंद्र प्रसाद की पत्नी अंजनी कुमारी थी, जो अपने मैके प्रसव कराने के लिए बलुआ चौक पर स्थित लाइफ ग्रीन अस्पताल में लाई गई थी. जहां पर डॉ. उमेश गुप्ता के द्वारा अंजनी कुमारी का ऑपरेशन कर बच्चा निकाल दिया गया, लेकिन वहीं जच्चा की जिंदगी मौत से जूझने लगी और स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर के द्वारा बेतिया के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था, जहां पर इलाजरत होने के दौरान उसकी मौत हो गई. अंजनी की मौत होते ही परिजनों के द्वारा बलुआ स्थित लाइव ग्रीन हॉस्पिटल के समक्ष शव रखकर हल्ला हंगामा करने लगे और शव को रखकर घंटे विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यहां बोर्ड पर किसी और डॉक्टर का नाम है तथा ऑपरेशन कोई और डॉक्टर करता है. डॉ प्रो विक्रांत कुमार, डॉ प्रीति तिवारी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ उमेश गुप्ता, डॉ मनोज कुमार, डॉ एन चंद्रा का नाम अंकित है. मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने मामले को शांत कराया. स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा आक्रोशित परिजनों को शांत कराते हुए मामले को सुलझा दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने से परिजनों के द्वारा इनकार किया जा रहा है. यदि आवेदन दे रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel