24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसिक तनाव से आहत महिला ने फंदे से लटक की खुदकुशी

नगर के वार्ड संख्या 10 में एक महिला ने खुदख़ुशी कर ली है. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 10 निवासी मुन्ना यादव की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है.

नरकटियागंज. नगर के वार्ड संख्या 10 में एक महिला ने खुदख़ुशी कर ली है. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 10 निवासी मुन्ना यादव की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है. हालांकि पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने ही घर में फंदे से लटक गई. जब पति मुन्ना यादव को जानकारी मिली तो वह फंदे से उतार कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन बेतिया ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके बाद पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए थाने पर बैठा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर भंगहा थाना क्षेत्र निवासी मृत महिला के पिता रामजी यादव पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनीता की शादी 15 साल पहले मुन्ना यादव से किया था. दोनों के दाम्पत्य जीवन से तीन बच्चे भी हैं . जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. इधर कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी. जिसके वजह से उसने खुदकुशी कर ली है. इस संबंध में उसने पुलिस को एक आवेदन भी सौंपा है. जिसमें बताया है कि उसकी पुत्री खुदकुशी की है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पति को पूछताछ के बाद बांड बना कर छोड़ दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel