बेतिया. जिला के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्र छात्राओं का डाटा ई शिक्षा कोश पोर्टल पर अपलोड करने में 96.6 फीसदी उपलब्धि के साथ पश्चिम चंपारण बिहार के टॉप 5 में पहुंच गया है. जिलाभर के स्कूलों को अपने विद्यार्थियों को डीबीटी अर्थात डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम का लाभ दिलाने के लिए बीते अगस्त तक में शत प्रतिशत उपलब्धि अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेने का निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया था. सोमवार अपराह्न वीडियो कांफ्रेंसिंग से उपलब्धियों की समीक्षा करने के बाद लेखा योजना संभाग की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका सहाय ने बताया कि जिला के कुल 2768 में नामांकित सभी 6,31150 विद्यार्थियों में से मात्र 11 स्कूलों की शत प्रतिशत डाटा अपलोडिंग होना बाकी है. जिसको आज देर शाम तक अचूक रूप से पूरा कर लेने का टास्क संबंधित बीईओ और प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. डीपीओ श्रीमति सहाय ने बताया कि विभिन्न सरकार की किसी भी लाभकारी योजना का लाभ पाने के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर पूरा ब्यौरा अपलोड होना अनिवार्य है.अपलोड विवरण के आधार उपस्थिति की जांच की जाएगी. शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 75 फीसदी वाले छात्र छात्राओं को हो सरकार की कल्याणकारी किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र माना जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

