बगहा. नगर के बगहा दो स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय पिपरासी शास्त्री नगर में बिन बरसात के परिसर चारों तरफ से जलजमाव की स्थिति बना हुआ है. जिससे शिक्षक व छात्रों को विद्यालय आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.वहीं छोटे छोटे बच्चों को गिरने से स्कूल ड्रेस व पठन पाठन सामग्री भीग जाने से पठान पठान प्रभावित होना आम बात बनी हुई है.हालांकि विधालय परिसर जमीन सतह पहले से ही काफी नीचा होने से आसपास मोहल्ले के वार्ड मोहल्ला का पानी परिसर में फैला हुआ है. जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नागरिक एवं शिक्षकों ने जलजमाव की समस्या को लेकर पूर्व में चुनावी दौरा में पहुंचे वाल्मीकि नगर सांसद एवं विधायक से इस समस्या को अवगत कराया गया था. जिस पर जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय परिसर जमीन सतह की उच्चीकरण के लिए मिट्टी भराई कराने का आश्वासन दिया गया था.बावजूद बाल्मीकि नगर सांसद के आश्वासन के बावजूद भी विद्यालय भवन परिसर का ऊंची कारण नहीं कराया गया.जिससे आज भी सूखे मौसम में बच्चे जल जमाव के बीच आवागमन व पठान-पतन करने को मजबूर है .बता दें कि नगर के शास्त्री नगर स्थित बुनियादी विद्यालय पिपरासी का संचालन किया जाता है.इसमें 850 बच्चे पठन-पाठन करते हैं.लोकसभा चुनाव के पूर्व बाल्मीकि नगर सांसद विद्यालय का लगातार निरीक्षण करते हुए शिक्षक और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि विद्यालय परिसर का ऊंची कारण करते हुए जल जमाव से निजात दिलाया जाएगा.छात्रों शिक्षकों सहित मोहल्ले वासियों को बड़ी उम्मीद थी कि अब जल जमाव से बच्चों को मुक्ति मिलेगी.लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद आज भी इस सूखे मौसम में जल जमाव से परिसर का बुरा हाल है.प्रधानाध्यापक सुमित श्रीवास्तव शिक्षक विनोद उपाध्याय अनीश मिश्र, फ्रेडी कुमार प्रदीप कुमार, महबूब आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नगर परिषद में संचालित इस विद्यालय की ओर किसी का ध्यान नहीं है. केवल आश्वासन लोग दे रहे हैं. इस समस्या का निदान नहीं हो रहा है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूजन राम ने बताया कि लगातार विभाग से पत्राचार किया जा रहा है. समस्या का निदान विभागीय स्वीकृति के बाद किया जाएगा. बोले बाल्मीकि नगर सांसद बाल्मीकि नगर सांसद ने बताया कि विद्यालय परिसर ऊंची कारण के लिए सभी स्वीकृति मिली थी.कहां क्या-क्या पेज फंसा है, अभी दिल्ली में हूं,आने के साथ ही समस्या का निदान कर ऊंचीकरण कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है