भागलपुर एसएम कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 80 से अधिक स्वयंसेविकाओं ने नालंदा, राजगीर व पावापुरी का ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर ने बताया कि एनएसएस, स्नातक व पीजी की इतिहास विभाग की छात्राएं शामिल हैं. बताया कि पावापुरी स्थित महावीर के परिनिर्वाण स्थल जल मंदिर, नालंदा में बौद्ध विहार, विवि खंडहर, हवेनसांग मेमोरियल हॉल, राजगीर में अजातशत्रु किला, स्वर्ण भंडारा, जापानी मंदिर, वेणुवन, जरासंध का अखाड़ा का भ्रमण किया. मौके पर छात्रा दिव्या, शायली मुर्मू, दुर्गा, सुनीता, अपराजिता, अमृता, बरसा रानी, गुड्डी कोमल भारती, रानी, वंदना, पूजा, रश्मिरानी, मीनू, शिवानी, शांति, स्नेहा, आकृति, सलोनी, गायत्री, अदिति, सिमरन, नेहा, निशा, लक्ष्मी, श्वेता, उषा, स्नेहा, आकांक्षा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है