मधुबनी.
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में आज तक सफाई कर्मी नहीं पहुंचे है. जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण गणेश कुमार गोंड, आधार बैठा, नगीना गोंड, राजेश शर्मा, अकाली गोंड आदि का कहना है कि पंचायत में सफाई कर्मियों की बहाली की घोषणा हुए कई महीने बीत चुके हैं. लेकिन वार्ड नंबर 11 में अब तक किसी कर्मी की तैनाती नहीं की गयी. जिसके चलते पूरे वार्ड में गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने से जल जमाव और दुर्गंध की समस्या बढ़ती जा रही है. बच्चे और बुजुर्ग मच्छरों के कारण बीमार पड़ने लगे हैं. कई बार इसकी शिकायत वार्ड सदस्य और पंचायत प्रतिनिधियों से की गयी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सफाईकर्मी की तैनाती नहीं की गयी तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए, ताकि गंदगी और बीमारी से लोगों को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

