14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज के धूमनगर गदियानी में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार की घोषणा

विधानसभा चुनाव से पहले प्रखंड के धूमनगर गदियानी गांव में ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है.

नरकटियागंज . विधानसभा चुनाव से पहले प्रखंड के धूमनगर गदियानी गांव में ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर बड़ा सा बैनर लगाकर स्पष्ट संदेश दिया गया है. जब तक समस्या का समाधान नहीं, तब तक वोट नहीं. साथ ही ग्रामीणों ने नेताओं को गांव में प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी है. आक्रोशित ग्रामीण जाहिद आलम, सकरी हुसैन, अब्दूल कलाम गद्यी, बिकाउ मुखिया, इम्तेयाज आलम, मिस्टर शेख, रिजवान खान, नन्हे पासवान, भोला पटेल, सेराज गद्दी आदि का कहना है कि पिछले दो दशकों से गांव का प्राथमिक विद्यालय जर्जर अवस्था में है, जिसकी दीवारें गिरने की कगार पर हैं. मजबूरी में बच्चे आज भी पेड़ के नीचे पढ़ने को विवश हैं. इसके अलावा गांव से होकर गुजरने वाली हड़बोड़ा नदी के कटाव ने ग्रामीणों की नींद छीन रखी है. हर साल मानसून के दौरान नदी किनारे बसे कई घर बह चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की गई, मगर किसी ने उनकी सुधि नहीं ली. अब उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक वरिष्ठ अधिकारी गांव में आकर समस्या का समाधान नहीं करेंगे, तब तक पूरा गांव चुनाव का बहिष्कार करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel