24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज प्रखंड बनेगा कचरा से वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन का हब

प्रखंड के 10 पंचायतों में हो रहा वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन

नरकटियागंज नरकटियागंज प्रखंड के पंचायत अब वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करने में एक दूसरे से अव्वल बनने की जुगत में हैं. प्रखंड के दस पंचायतों में अब वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन शुरू हो गया है. जिन पंचायतों में कचरा से तैयार खाद का उत्पादन हो रहा है उनमें हरसरी पुरैनिया, सेमरी, कुकुरा, भभटा, केसरिया, परोराहा आदि पंचायत शामिल हैं. प्रखंड के कुकुरा पंचायत में वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन का निरीक्षण गुरुवार को अधिकारियों ने किया. मौके पर डीआरडीए के निदेशक अरुण प्रकाश ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट उत्पादन में निरंतरता बनी रहनी चाहिए. यह तभी संभव है जब पंचायत में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा उठाव होता रहे. मौके पर कई खामियां भी दिखी जिसे सुधारने का निर्देश अधिकारियों ने दिया. बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि डब्लूपीयू के जरिए वर्मी उत्पादन में नरकटियागंज ब्लॉक जिले में सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि फिलवक्त प्रखंड की दस पंचायतों में कचरे से वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन हो रहा है. एक सप्ताह के अंदर सात अन्य पंचायतों में भी उत्पादन शुरू हो जाएगा. बीडीओ ने बताया कि दो अगस्त से दस पंचायतों में वर्मी कंपोस्ट की बिक्री शुरू की जा रही है. इस अवसर पर एलएसबीए समन्वयक रामविनय प्रसाद, कुकुरा मुखिया दीपक यादव, पीआरएस रोहित पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें