वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल में नए सत्र में आर्थिक वर्ष (2082-2083) के राजस्व तथा व्यय का वार्षिक बजट पेश होने के कारण त्रिवेणी भंसार कार्यालय में गुरुवार को गाड़ियों के भंसार का कार्य विभागीय आदेशानुसार ठप कर दिया गया. जिसके कारण नेपाल में पर्यटन के उद्देश्य से तथा नाते रिश्तेदारी के यहां जाने के लिए वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर पहुंचे दर्जनों भारतीय वाहन बॉर्डर क्षेत्र से ही वापस लौट गए. नेपाल में आर्थिक बजट पेश के दिन भंसार कार्य रहता है बंद इस संबंध में त्रिवेणी भंसार कार्यालय के यात्रा शाखा के कार्यालय सहयोगी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि नेपाल में प्रत्येक वर्ष संसद में जिस दिन आर्थिक बजट पेश किया जाता है. उस दिन वाहन के भंसार का कार्य को बंद कर दिया जाता है. इसलिए इस बार भी बंद किया गया है. हालांकि नजदीक के बाजार त्रिवेणी, रानीनगर, महालवारी के बाजारों तक जाने के लिए भारतीय वाहन को रात्रि आठ बजे तक के लिए सुविधा पत्र उपलब्ध कराया गया है. शुक्रवार से शुरू होगा भंसार कार्य कल से फिर से भारतीय वाहन का भंसार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इधर भारतीय क्षेत्र में सीमा पर तैनात एसएसबी की ओर से किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई थी. प्रतिदिन की भांति रूटीन के अनुसार जांच और इंट्री के उपरांत वाहनों को नेपाल क्षेत्र में जाने की अनुमति वाहन जांच के बाद दी जा रहा थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है