21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: वर्चस्व की जंग में खत्म हुई बाघिन की जिंदगी, वन विभाग ने शुरू की जांच

Bihar News: नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गोपी बस्ती गांव के पास एक बाघिन का शव मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. सिर और गले पर गहरे घाव से पता चला है कि वर्चस्व की लड़ाई में दूसरे बाघ के हमले से उसकी मौत हुई.

Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे नेपाल के गोपी बस्ती गांव के समीप रविवार को एक बाघिन का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों के लोग डर गए. गोपी वस्ती गांव के लोगों ने इसकी सूचना नेपाली वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही नेपाल के वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए. बाघिन के सर पर लगे चोट और स्थिती देखकर बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर दो बाघ-बाघिन की भिड़ंत हुई जिसमें एक बाघिन की मौत हो गई.

Image 154
बाघिन की शव

दूसरे बाघ से संघर्ष में मौत होने की आशंका

डीएफओ विकास अलावत ने बताया कि भारतीय वन क्षेत्र से सटे नेपाल मे मृत बाघिन की सूचना मिली है. घटना स्थल पर वन विभाग की टीम को भेजी जा रही है. बाघिन की शव की पहचान की जा रही है. बहरहाल बाघिन के सर और गला पर लगा गंभीर चोट और जगह-जगह नाखून और दांत के गहरे जख्म थे. इससे माना जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई में एक अन्य बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली.

संभावना है कि दूसरा बाघ भी घायल हुआ हो. उसकी तलाश के लिए नेपाली वन क्षेत्र के विशेष निगरानी दल को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. बाघिन की शव को पोस्टमार्टम हेतु विरगंज नेपाल भेज दिया गया है‌. इधर घटना को लेकर मंगुराहा वन क्षेत्र से सटे धुमाटांड़ जसौली, पचरौता, हरदिया, जिंगना, सिसवा, मानपुर आदि गांव के लोगों में भी दहशत का माहौल है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel