13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले माह से शुरू होगा 2.86 करोड़ से बने विद्युत शवदाहगृह का उपयोग : गरिमा

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में बसवरिया के जगदम्बा नगर में 2.86 करोड़ लागत से बने अत्याधुनिक विद्युत शवदाहगृह का निरीक्षण किया.

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में बसवरिया के जगदम्बा नगर में 2.86 करोड़ लागत से बने अत्याधुनिक विद्युत शवदाहगृह का निरीक्षण किया. बताया कि उनकी अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा स्वीकृत और पर्यावरण संरक्षा के अनुरूप बने इस विद्युत शवदाह गृह का निर्माण अंतिम चरण में है. नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर से स्वीकृत इस योजना के डीपीआर के अनुरूप इसका निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए केवल फिनिशिंग कार्य ही बाकी रह गया है. महापौर ने निरीक्षण के क्रम में विस्तृत क्षेत्र में इस विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होने के बावजूद भविष्य में संभावित जल जमाव की स्थिति में त्वरित जल निकासी के प्रबंध को जरूरी बताया. उन्होंने शवदाहगृह परिसर से जल निकासी प्रबंध के लिए उपयुक्त आरसीसी नाला की आवश्यकता बताई. महापौर ने बुडको के डीपीडी प्रकाश कुमार, कनीय अभियंता पप्पु कुमार को इसके लिए निर्देशित किया गया. तब साइट इंचार्ज अभियंता ने वास्तव में यहां नाला निर्माण कार्य वास्तव में जरूरी होना बताकर संवेदक एजेंसी के प्रबंधक को आरसीसी नाला का निर्माण तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया. तब महापौर ने नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जारी कार्यादेश के अनुसार योजना पूरी करने की निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य करने की बात कही. तब संवेदक के प्रबंधक ने अगले माह में विद्युत शव दाहगृह का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य पूरा करते हुए नगर निगम प्रशासन को हैंडओवर कर दिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के ब्लास्ट फरनेस का चेम्बर, 20 मीटर हाइट की चिमनी, टॉयलेट, नहाने की व्यवस्था, गार्ड रूम, वेटिंग रूम, कॉमन हॉल निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. मैनेजर ने यह भी बताया कि कार्य स्थल पर जारी प्लिंथ के निर्माण कार्य में सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी मिलने में खेतों में फसल लगी होने से मिट्टी मिलने में कुछ देरी होने से कुछ समय ज्यादा लग गया है. ””””बुडको”””” के सहायक अभियंता और योजना के साइट इंचार्ज इंजीनियर पप्पु कुमार ने कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया. वही महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि जगदंबा नगर में ही पूर्व से बने पारंपरिक शवदाह गृह के समीप ही नए इस बिजली चालित अत्याधुनिक शवदाहगृह का निर्माण पूरा हो जाने से नगर निगम क्षेत्र प्राप्त सुविधाओं उल्लेखनीय विस्तार हो जाएगा. महापौर ने बताया कि ई. टेंडर के माध्यम से आवंटित संवेदक के द्वारा जारी इस योजना का निर्माण कार्य बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात बुडको के पर्यवेक्षण और निर्देशन में अब पूरा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel