14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौनाहा में बैठक शुरू होते ही प्रमुख व उप प्रमुख आपस में भिड़े, मझौलिया में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जोरदार हंगामा

गौनाहा व मझौलिया प्रखंडों में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठकें हंगामे, आरोप–प्रत्यारोप और कई अहम प्रस्तावों के बीच संपन्न हुईं.

गौनाहा/मझौलिया. गौनाहा व मझौलिया प्रखंडों में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठकें हंगामे, आरोप–प्रत्यारोप और कई अहम प्रस्तावों के बीच संपन्न हुईं. दोनों ही बैठकों में प्रशासनिक अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और योजनाओं में भेदभाव के मुद्दे छाए रहे. गौनाहा में अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान ने की. बैठक की शुरुआती दौर में ही दोमाठ पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी योजनाओं को क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड प्रमुख पर आरोपों की बौछार कर दी. सदन का माहौल तब गरमा गया, जब प्रमुख और उप प्रमुख योजनाओं में भेदभाव को लेकर आपस में भिड़ गए. बीडीओ रिषवदेव प्रसाद की पहल से काफी जद्दोजहद के बाद मामला शांत कराया गया. बैठक में प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता पर विशेष बहस हुई. पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार ने पंचायत सचिव पर जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. सदस्य अवध बिहारी खोजवार, नंदकिशोर चौरसिया, रुद्रदेव पटवारी, धर्मसेन राम आदि ने योजनाओं को ठिकेदारों के हाथों बेचने का आरोप लगाया. इसपर उप प्रमुख ने भी अपना समर्थन दिया. मामला बढ़ता देख प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसी भी योजनाओं को ठेकेदार के हाथों नहीं बेचा गया है, अगर ऐसा हुआ है तो उसका लिखित शिकायत कीजिए. कारवाई होगी. मनरेगा व आईसीडीएस विभाग में बरती जा रही अनियमितता पर भी कई सवाल उठाए गए. बैठक में बीपीआरओ अंगेश कुमार यादव, सीओ विवेक कुमार सिंह, बीएओ सौरभ कुमार, बीपीएम शसेंद्र कुमार, बालेश्वर कुमार, राकेश कुमार, जेई प्रमोद पासवान, एसआई अभय कुमार सिंह,विकाश कुमार, जज प्रसाद सिंह व आदि उपस्थित रहे. —————————- कर्मचारियों पर उगाही का मुद्दा हावी, आशा बहाली में वसूली का आरोप मझौलिया: प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक विधायक अभिषेक रंजन की उपस्थिति एवं प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप प्रमुख नरेश कुमार यादव, बीडीओ डॉ राजीव रंजन कुमार, सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, बीईओ हफीजुर रहमान, पीओ तरुण कुमार सहित पंचायत समिति सदस्य व मुखिया उपस्थित थे. बैठक में विधायक अभिषेक रंजन ने भवन विहीन एवं शौचालय विहीन विद्यालयों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तथा अस्पताल में साफ-सफाई, मरीजों के इलाज एवं दवा की उपलब्धता पर असंतोष व्यक्त किया. प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी ने लाल सरैया पंचायत के कर्मचारी पर खुलेआम अवैध नजराना वसूली का आरोप लगाया. वहीं पैक्स द्वारा पंचायत के किसानों का धान नहीं खरीदकर बाहर से धान खरीदने का आरोप लगाया गया, जिस पर जांच का आदेश दिया गया. सदन में आवास योजना में जांच के नाम पर हो रही उगाही, आंगनबाड़ी केंद्रों में दलालों के माध्यम से अनियमितता तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों से संवाद न करने का मुद्दा भी उठा, जिस पर उन्हें कड़ी हिदायत दी गई. मुखिया आशीष भट्ट ने मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालयों में छात्रों की संख्या घटने की समस्या को रखा. बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की गई. मौके पर समिति सदस्य आलोक कुमार मांझी, रिंकी सिंह, कुलसुम जहां, रुबीना खातून, सरिता देवी, पूर्णिमा देवी, मनोज राय, अभय सिंह, विकास कुमार शर्मा, संतोष यादव, मलय विश्वास, दिलीप मुखिया, रम प्रभा देवी, गायत्री देवी, ओशियर यादव, अरविंद कुमार, संजय कुमार पटेल सहित मुखिया सत्य प्रकाश, शारदा देवी, हरी लाल यादव, शौकत अली, देवी सहनी, सौदागर शाह, संतोष कुमार, अरुणा देवी, कमलपति देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel