22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के विवाद में चाचा की पीट-पीटकर हत्या

थाना क्षेत्र की बलुआ रामपुरवा पंचायत के लोहार टोली गांव में मंगलवार की रात्रि 50 वर्षीय हजारी साह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

बैरिया (पचं). थाना क्षेत्र की बलुआ रामपुरवा पंचायत के लोहार टोली गांव में मंगलवार की रात्रि 50 वर्षीय हजारी साह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पट्टीदारी के ही सुगन साह, भूलन साह, हरिलाल साह, सुनैना देवी, बैद्यनाथ साह, मुन्ना साह, राजन साह, वीरू साह, हरेंद्र साह सहित कई लोगों ने घात लगाकर हजारी साह पर हमला किया. पुलिस एक आरोपी को पकड़कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. मृतक की पत्नी रेणु देवी व भाई सिकंदर साह ने बताया कि रात करीब 10:15 बजे हजारी साह शौच के लिए बाहर निकले थे, तभी आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. घर वाले मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी फरार हो गये. परिजन हजारी साह को घर लाने ही वाले थे कि उनकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, मृतक के बेटे आयुष को भी बचाने के दौरान चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. परिवार ने बताया कि 30 सितंबर को भी बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. उस समय भी आरोपितों ने हजारी साह को बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद उनका इलाज बेतिया मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर में हुआ था. वह पूरी तरह स्वस्थ भी नहीं हुए थे. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विवाद के मामले को उठाने की धमकी दी जा रही थी और इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. घटना की रात भी पुलिस को कई बार फोन किया गया, पर पुलिस करीब दो घंटे देर से पहुंची, तब तक हजारी साह की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने पुलिस को पैसा देकर अपने पक्ष में मिला लिया था. वहीं, थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि 30 सितंबर की मारपीट मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को जेल भेजा गया था. पुलिस पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि मृतक को हृदय संबंधी बीमारी भी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel