योगापट्टी. बेतिया-नवलपुर मुख्य मार्ग में लक्ष्मीपुर चौक के समीप हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. शनिवार की रात करीब 9 बजे बाइक की आमने-सामने टक्कर में यह हादसा हुआ. मृतकों में नगर पंचायत मच्छरगावां बाजार निवासी रतन कुमार(28) व सिरिसिया थाने के गरभुआ निवासी पूरन मांझी शामिल थे. घटना के बाद से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, मच्छरगावां निवासी रतन कुमार बाजार में अंडा की दुकान चलाते थे. शनिवार को राखी बंधवाने अपनी बहन के घर गये थे. रात में वह अपनी बाइक से बेतिया के तरफ से लौट रहे थे. रास्ते में लक्ष्मीपुर चौक के समीप अचानक उनकी बाइक से विपरीत दिशा से बाइक लेकर आ रहे गरभुआ निवासी पूरन मांझी की बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, रविवार को रतन कुमार का शव गांव में पहुंचने पर चीख-पुकार मच गई. पत्नी ममिता देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. इस हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

