12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लौरिया में साढ़े 12 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

लौरिया पुलिस ने अतिप्रशोधित नेपाली गांजा के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया है.

नरकटियागंज. लौरिया पुलिस ने अतिप्रशोधित नेपाली गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12. 500 किलोग्राम गांजा और एक बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार युवकों की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सोमगढ़ गांव निवासी पुत्र नितील कुमार 21 वर्ष और प्रांजल पटेल 20 वर्ष के रूप में की गयी है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि लौरिया-साठी रोड में सौराहा गांव स्थित भगवती मंदिर के पास लौरिया पुलिस द्वारा बाइक जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उक्त दोनों तस्कर प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा लेकर बाइक से उसी रास्ते से लौरिया जाने के फिराक में थे. पुलिस ने जब बाइक रोकने को कहा तो बाइक पटककर दोनों भागने लगे. हालांकि पुलिस खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान बाइक पर रखा बोरी में गांजा मिला जो साढ़े बारह किलो था. गाजा और बाइक दोनों को जब्त कर लिया गया. दोनों ने पूछताछ में बताया है कि यह लोग कुछ दिनों से तस्करी के काम में लगे हुए हैं. गांजा की खेप वह लौरिया में एक व्यक्ति को देने जा रहे थे. इसके लिए दोनों को मोटी रकम मिली थी. एसडीपीओ ने बताया कि गांजा किसका है और दोनों किसको देने जा रहे पता चल गया है. छापेमारी जारी है. बहुत जल्द मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करो को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गांजा पकड़ने वाले छापेमारी दल में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के साथ पुलिस अवर निरीक्षक निशी कुमारी, जयशल कुमार, सौरभ कुमार, पवन कुमार, प्रिय रंजन कुमार, अमिताभ नयन कुमार राय के अलावा पुलिस बल शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel