नरकटियागंज. अनुमंडल कार्यालय में उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को नरकटियागंज विधानसभा के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के आवश्यक बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रतिनिधियों को कई बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र में दो हजार नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. 13 मई तक के प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 87 हजार 599 हो गयी है. इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार 451 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 35 हजार 135 है. 17 हजार 316 महिला मतदाता पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा पीछे है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 13, 85 वर्ष के उम्र के मतदाताओं की सख्या 1154, पीडब्लूडी वोटर की संख्या 3671 जेंडर रेसियो 909 की अपेक्षा 886 है इसमें 23 का अंतर है. उन्होंने अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने. बूथ लेवल पर एजेंट बनाने, मतदाता सूची में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाने का भी निर्देश दिया. बैठक में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह के अलावा राजनैतिक दल से मो. कादिर अंसारी, कुमार सिद्धार्थ, अमजद अली, सोहेल अहमद, बिट्टू जायसवाल आदि कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है