बैरिया . अंचल के मथौली तिरहुत कैनाल के पास दो लड़के नहाने क्रम में गहरे पानी में चले गए हैं और लापता हैं. मौके पर बैरिया पुलिस की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लोकल गोताखोरों के सहयोग से डूबे हुए दोनों लापता किशोरों की नहर में खोज कर रही है. घटना बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मथौली पुल का है. जहां उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए तीन दोस्त नदी में नहाने की योजना बनाई. तीन दोस्तों में दो दोस्तों ने अपनी मोबाइल तीसरे दोस्त को थमा दी और बोले कि तुम वीडियो बनाओ, हम नहाने नदी में जा रहे हैं. मोबाइल देकर दोनों किशोर दोस्त नदी में कूद गए और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गए. डूबते हुए देखकर अचानक तीसरा दोस्त जोर-जोर से हल्ला करने लगा. वही बगल में बैठे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक दोनों युवक गहरे पानी में डूब चुके थे और सूचना पर 112 टीम की पुलिस मौके पर पहुंची एवं एसडीआरएफ द्वारा नदी में दोनों लापता युवक को खोजने में जुटी हुई है. डूबे हुए युवक की पहचान कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरवारी पोखरा निवासी सत्य प्रकाश पटेल के 16 वर्षीय पुत्र रौशन पटेल एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत परबतिया टोला निवासी राजेश राम का 17 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार के रूप में हुई हैं. वही प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि हम पुल पर ही खड़े थे. तभी तीनों बच्चे नदी में नहाने के लिए आए. उसमें से दो युवक नदी में नहाने के लिए तीसरे दोस्त को मोबाइल देकर नदी में छलांग लगा दी. देखते ही देखते वे दोनों नदी में डूब गए. वहीं थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ टीम दोनों लापता किशोरों की खोजबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है